विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2024

KBC 16: अमिताभ बच्चन की वजह से इस डायरेक्टर ने 10 साल से नहीं बनाई कोई फिल्म, वजह जान रह जाएंगे हैरान

KBC 16 के एपिसोड्स में यूं तो बिग बी यानी अमिताभ बच्चन की मजेदार बातचीत सुनने को मिलती है लेकिन आने वाले एपिसोड में उनसे जुड़ा एक हैरान कर देने वाला खुलासा होने वाला है.

KBC 16: अमिताभ बच्चन की वजह से इस डायरेक्टर ने 10 साल से नहीं बनाई कोई फिल्म, वजह जान रह जाएंगे हैरान
फराह खान ने बिग बी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
Social Media
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे के पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के आने वाले एपिसोड में फिल्म मेकर फराह खान और एक्टर बोमन ईरानी दिखेंगे. इस दौरान फराह खान ने 2014 से अब तक फिल्म ना बनाने की अहम वजह बिग बी को बताया. नए टीजर में फराह खान कूल दिख रही हैं. उन्होंने बताया कि 2014 में रिलीज हुई 'हैप्पी न्यू ईयर' के बाद से किसी फिल्म को डायरेक्टर नहीं किया है. इसके पीछे वजह कोई और नहीं अमिताभ बच्चन हैं. क्योंकि वो उन्हीं के साथ काम करना चाहती हैं. बातचीत के दौरान फराह खान ने कहा किसी भी डायरेक्टर का करियर ग्राफ तब तक नहीं बढ़ता जब तक उन्हें ब्लू टिक नहीं मिल जाता है और ऐसा तब होता है जब आप अमिताभ जी के साथ फिल्म बनाते हैं.

फराह खान की बातें सुनकर बिग बी मुस्कुरा देते हैं. यही नहीं इसके बाद अपनी फिल्मों में बिग बी को लेने की इच्छा जाहिर करते हुए फराह और बोमन ने अमिताभ को झट से फिल्म ऑफर कर दी जिससे वह चौंक पड़े. फराह ने कहा सर हमारे पास आपके लिए एक प्रोजेक्ट है! यही नहीं फराह ने फिल्म का टाइटल भी बताया.

उन्होंने कहा नाम है 'जब तक बच्चन'. आगे समझाते हुए फराह बोलीं जब तक सूरज चांद रहेगा, बच्चन जी का नाम रहेगा! जैसे ही अमिताभ ने भौहें उठाते हुए उनकी ओर देखा फराह मजाकिया ढंग से 'बच्चन नंबर 1' और 'केवल बच्चन' जैसे टाइटल बोलकर हंसने लगीं. यह मजेदार एपिसोड 25 अक्टूबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगा. इससे पहले विद्या बालन और कार्तिक आर्यन हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी पर टेलीकास्ट होता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com