विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2019

KBC Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' की इस कंटेस्टेंट ने बताया शो में आने का मकसद, जानकर रह जाएंगे हैरान

Kaun Banega Crorepati Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' के बीते एपिसोड में शानदार तरीके से खेलकर झारखंड की दीपज्योति ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीते.

KBC Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' की इस कंटेस्टेंट ने बताया शो में आने का मकसद, जानकर रह जाएंगे हैरान
Kaun Banega Crorepati 11: केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन.
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' के बीते एपिसोड में शानदार तरीके से खेलकर झारखंड की दीपज्योति ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीते. शो के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बताया कि दीपज्योति अपने पेशे से केवल 9 हजार रुपये कमा पाती हैं, जिससे वह घर की मदद करने के साथ ही बीएससी की पढ़ाई भी करती हैं. कौन बनेगा करोड़पति में दीपज्योति ने अमिताभ बच्चन को एबेकस भी सिखाया, साथ ही उसपर कैलकुलेशन करना भी बताया. बता दें कि अमिताभ बच्चन एबेकस के बारे में सुनकर हैरान रह गए थे, क्योंकि उन्होंने यह शब्द पहली बार सुना था.

अमिताभ बच्चन ने दीपज्योति से पूछा 'जीती हुई धनराशि का क्या करेंगी?' मिला दिल जीतने वाला जवाब

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शो के बीच में दीपज्योति की तारीफ भी की और कहा कि आप मुझसे भी ज्यादा गुणी हैं, क्योंकि उन्होंने याहू के मालिक का नाम बिगबी से पहले बता दिया था. इन सबसे इतर दीपज्योति शानदार तरीके से खेलते हुए 25 लाख जीत पाईं. उनके बाद माधुरी रमेश असाटी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका पाया. पूसद, महाराष्ट्र की माधूरी पेशे से पोस्टल असिस्टेंट हैं. माधूरी ने बताया कि केबीसी में आने का उनका मकसद अपने पापा का सपना पूरा करना और उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से करवाना था.

KBC Written Update: पेपर बेचकर दीपक बने आईटी कंसलटेंट, जीवन गाथा सुन अमिताभ बच्चन ने दी यह सीख


प्रश्न- इनमें से किसने इलेक्ट्रॉनिक डायरी का अविष्कार किया, जो पहले इलेक्ट्रॉनिक हैंडहेल्ड डिवाइसेस में से एक था? 
सही जवाब- सैम पित्रोदा 

प्रश्न- जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा द्वारा परिकल्पित भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर के पहले भारतीय निदेशक कौन थे?
सही जवाब- सीवी रमन

प्रश्न- इनमें से क्या एक पारंपरिक समूह खेल है?
सही जवाब- म्यूजिकल चेयर्स

प्रश्न- बैंक खातों से पैसे निकालने और जमा करने का विवरण आपको कहां मिलेगा?
सही जवाब- पासबुक 

प्रश्न- फिल्म शोले में अभिनेता व उसके किरदार द्वारा निभाए गए किरदार की इनमें से कौन सी जोड़ी सही है?
सही जवाब- असरानी-जेलर

प्रश्न- महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र कौन थे?
सही जवाब- अश्वत्थामा

प्रश्न- इस गाने का शीर्षक क्या है?
सही जवाब- मेड इन इंडिया

प्रश्न- यह क्लॉक टावर किस शहर में स्थित है?
सही जवाब- मुंबई

प्रश्न- न्यूटन इनमें से किस भौतिक इकाई की एसआई इकाई हैं?
सही जवाब- बल

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com