विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2019

KBC Written Update: शो में अर्पिता यादव को अमिताभ बच्चन ने दिया यह वचन, जानकर हो जाएंगे हैरान

'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Written Update)' के आज के एपिसोड में जयपुर की अर्पिता यादव आईं, जिन्होंने अपने जीवन की कठिन परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी. उनके जज्बे को खुद बिगबी ने भी सलाम किया.

KBC Written Update: शो में अर्पिता यादव को अमिताभ बच्चन ने दिया यह वचन, जानकर हो जाएंगे हैरान
Kaun Banega Crorepati 11: केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन.
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' में हर बार कोई ऐसा कंटेस्टेंट आता है, जो दर्शकों पर अपनी छवि छोड़ने के साथ ही कुछ सिखा कर भी जाता है. आज 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Written Update)' के एपिसोड में जयपुर की अर्पिता यादव आईं, जिन्होंने अपने जीवन की कठिन परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी. उनके इस जज्बे को खुद बिगबी ने भी सलाम किया. अर्पिता जयपुर स्थित लर्निंग एस्पिरेशन में शैक्षिक निदेशक हैं. उन्होंने दिव्यांग बच्चों को समाज में उचित दर्जा दिलवाने के लिए अमिताभ बच्चन से एक अभियान चलाने का अनुरोध किया. इस पर बिगबी ने उन्हें वचन दिया और कहा कि वह इनके लिए सरकारी और निजी संस्थानों से भी बात करेंगे. इन सबसे इतर अर्पिता यादव 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Written Update)'  में बखूबी से खेलते हुए ग्यारहवें प्रश्न तक पहुंच पाईं. हालांकि बारहवां प्रश्न पूछने से पहले ही शो का समय पूरा हो चुका था.

 'कौन बनेगा करोड़पति' में आया ऐसा शख्स, खुद अमिताभ बच्चन ने की उसके बालों में कंघी

प्रश्न- इनमें से किस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में आप ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट का ऑप्शन पाएंगे?
सही जवाब- टीवी

प्रश्न- इनमें से कौन सा स्नैक्स भाप द्वारा बनाया जाता है?
सही जवाब- मोमोज

प्रश्न- महाभारत के अनुसार इनमें से किसके 100 भांजे और एक भांजी थी?
सही जवाब- शकुनि

प्रश्न- संगीत के 'सारे गा मा पा धा और नि' को सामूहिक तौर पर क्या कहा जाता है?
सही जवाब- सरगम

प्रश्न- गौतम बुद्ध का जन्मदिवस किस दिन मनाया जाता है?
सही जवाब- पूर्णिमा

प्रश्न- यह किस सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम (PSU) का लोगो है?
सही जवाब- भारत पेट्रोलियम

प्रश्न- इनमें से कौनसा बंदरगाह भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है?
सही जवाब- कंडला

प्रश्न- ये किस नेता की आवाज है?
सही जवाब- अखिलेश यादव

प्रश्न- उस फिल्म के निर्देशक कौन हैं, जिससे यह वीडियो क्लिप ली गई है? (फ्लिप प्रश्न)
सही जवाब- प्रभु देवा 

प्रश्न- गूगल, याहू और बिंग किस श्रेणी में आते हैं?
सही जवाब- सर्च इंजन

प्रश्न- 'अनब्रेकेबल' किस ओलंपिक पदक विजेता और किस विश्व चैंपियन खिलाड़ी की आत्मकथा है?
उत्तर- मैरी कॉम 

प्रश्न- "जो शहतीर हैं" गजल में ये पंक्तियां किस कवि ने लिखी, "कैसे आकाश में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों" ?
सही जवाब- दुष्यंत कुमार

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com