विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2019

KBC Written Update: अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी से हाथ जोड़कर मांगी माफी, वजह जान रह जाएंगे हैरान

'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में तीसरे प्रश्न का जवाब जाहिदा ने तेजी से दिया, इसपर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा कि वह हिसाब करना अच्छे से जानती हैं.

KBC Written Update: अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी से हाथ जोड़कर मांगी माफी, वजह जान रह जाएंगे हैरान
'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी पर आने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के बीते एपिसोड में कर्नाटक की जाहिदा रियाज हुंडेकर (Jahida Riyaz) ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया. जाहिदा पेशे से तो रेस्टोरेंट ऑनर हैं, साथ ही सोशल वर्कर भी हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में तीसरे प्रश्न का जवाब जाहिदा ने तेजी से दिया, इसपर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा कि वह हिसाब करना अच्छे से जानती हैं. बिग बी (Big B) की बात सुनकर जाहिदा ने बताया कि उन्होंने बीकॉम किया है. जाहिदा की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने कहा, "मैं माफी चाहता हूं." अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जाहिदा से बड़े ही मजेदार अंदाज में माफी मांगी, जिसे देखकर शो में मौजूद लोग हंसने लगे.

शो के दौरान जाहिदा रियाज ने बताया कि रक्षाबंधन के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को राखी भेजने के साथ खत भी लिखा था, जिसका जवाब भी बिगबी ने दिया था. लेकिन 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में जाहिदा जल्द बाजी की वजह से केवल 1 लाख 60 हजार रुपये ही जीत पाईं. दरअसल, उन्होंने पृथ्वीराज रासो में पृथ्वीराज चौहान से हुए मुहम्मद गौरी के युद्ध का जवाब गलत दे दिया था. जाहिदा के बाद शो में जल देवी के रूप में जानी जाने वाली अमला रुइया ने एंट्री ली.

प्रश्न- इनमें से किस खाद्य पदार्थ पर आपको चांदी का वर्क मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है?
सही जवाब- काजू कतली

प्रश्न- इस कहावत के शुरू में इनमें से कौन से शब्द आएंगे '______ खतरा ए जान'?
सही जवाब- नीम हकीम

प्रश्न- सिर्फ 10 रुपये के नोटों से बनी एक गड्डी की कीमत 5010 रुपये है तो उसमें 10 की कुल कितनी नोट हैं?
सही जवाब- 501

प्रश्न- लक्ष्मण भोग, मलीहाबादी, अप्पेमिड़ी, बंगनापल्ले, मराठवाड़ा केसर और गीर केसर किस फल की किस्में हैं?
सही जवाब- आम

प्रश्न- यह गाना मूल रूप से किस फिल्म में है?
सही जवाब- मुकद्दर का सिकंदर

प्रश्न- इंफोसिस के पहले सीईओ कौन थे?
सही जवाब- नारायणमूर्ति

प्रश्न- भारत के नए कानून के अनुसार, तीन बार तलाक बोलकर तलाक देने के दोषी मुस्लिम पति को अधिकतम कितने वर्ष का कारावास हो सकता है?
सही जवाब- तीन वर्ष

प्रश्न- यह संगीतज्ञ कौन सा संगीत वाद्य यंत्र बजाते हैं ?
सही जवाब- सरोद

प्रश्न- पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी विजया और पुसरला वेंकट रमन्ना किस भारतीय ओलंपियन के माता-पिता हैं?
सही जवाब- पीवी सिंधू

प्रश्न- महाकाव्य पृथ्वीराज रासो में पृथ्वीराज और मुख्य रूप से किसके बीच हुए युद्ध का वर्णन मिलता है?
सही जवाब- मुहम्मद गोरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: