विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2019

KBC Written Update: टीचर होने पर भी जब इन आसान सवालों पर अटकीं प्रतियोगी, अमिताभ बच्चन ने दिया यह रिएक्शन

KBC Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में इंदौर के पंडित हरिओम शर्मा के बाद कल्याण की अश्विनी भोसले को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का उत्तर देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला. अश्विनी भोंसले ने 1 लाख 60 हजार रुपये जीते.

KBC Written Update: टीचर होने पर भी जब इन आसान सवालों पर अटकीं प्रतियोगी, अमिताभ बच्चन ने दिया यह रिएक्शन
Kaun Banega Crorepati 11: केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन...
नई दिल्ली:

'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में इंदौर के पंडित हरिओम शर्मा के बाद कल्याण की अश्विनी भोसले को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का उत्तर देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला. अश्विनी भोसले पेशे से ट्यूशन टीचर हैं. अश्विनी ने बताया कि वह 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) की रकम से घर खरीदना चाहती हैं. हालांकि हैरान कर देने वाली बात तो तब हुई जब अश्विनी (Ashwini Bhosale) भोसले तीसरे प्रश्न और पांचवें प्रश्न पर अटक गईं. इन सवालों पर अश्विनी को अटका देख अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपना रिएक्शन दिया. बिग बी (Amitabh Bachchan) ने कहा कि आप ट्यूशन टीचर होने पर भी इन आसान से सवालों का जवाब नहीं दे पाईं. 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) से अश्विनी भोंसले 1 लाख 60 हजार रुपये जीतकर अपने घर गईं.

KBC Written Update: अमिताभ बच्चन ने दिव्या से पूछा 'जीती हुई रकम का क्या करोगी?' जवाब सुन रह गए हक्के-बक्के


प्रश्न- इस लोकप्रिय हिंदी कहावत को पूरा करें 'नाच न जाने__ टेढ़ा'?
सही जवाब- आंगन

प्रश्न- नूडल्स, बर्गर, पिज्जा और फ्रेंच फ्राइज के भोजन को किस प्रकार के भोजन में वर्गीकृत किया जाता है?
सही जवाब- फास्ट फूड

प्रश्न- पारंपरिक तौर पर इनमें से किस अवसर पर देवी सरस्वती की पूजा की जाती है?
सही जवाब- वसंत पंचमी

प्रश्न- भारतीय क्रिकेट में किसे माही के नाम से जाना जाता है?
सही जवाब- महेंद्र सिंह धोनी

प्रश्न- इनमें से किसका मान सबसे अधिक है? 
सही जवाब- 100-1

प्रश्न- खलनायक का किरदार निभाने वाले इस अभिनेता को पहचानें?
सही जवाब- अजित

प्रश्न- दिल्ली, खिड़की, गणेश और नारायण के अलावा शनिवार वाड़ा के पांचवे दरवाजे का क्या नाम है?
सही जवाब- मस्तानी

प्रश्न- इस शास्त्रीय नृत्य को पहचानिये?
सही जवाब- मणिपुरी

प्रश्न- रामायण के अनुसार इनमें से किसे राजऋषि और ब्रह्मऋषि कहा जाता था?
सही जवाब- विश्वामित्र

प्रश्न- यदि आपका विमान वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरता है तो आप किस भारतीय शहर में होंगे?
सही जवाब- पोर्ट ब्लेयर

प्रश्न- इनमें से किस उपनिषद या प्राचीन दार्शनिक पुस्तक का नाम या अर्थ है 'महान वन पुस्तक' ?
सही जवाब- बृहदारण्यक उपनिषद्

VIDEO: KBC के इस कंटेस्टेंट ने किया Amitabh Bachchan को हैरान

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com