Kaun Banega Crorepati Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' के बीते एपिसोड में पटना के राजन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया. बीते एपिसोड में राजन कुमार ने 10 हजार रुपये जीते. शो के बीते एपिसोड में उन्होंने बताया कि वह कौन बनेगा करोड़पति की रकम से अपनी पत्नी के लिए
मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' में कुमार राजन ने अमिताभ बच्चन के पूछने पर अपनी लव स्टोरी बताई. उन्होंने कहा कि जब वह 9वीं कक्षा में थे, तब से ही उनकी लव स्टोरी चल रही है. लेकिन वह उन्हें अपनी दिल की बात कहने में डर था कि कहीं वह उन्हें उल्टा मार न दें. राजन की यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन ठहाके लगाए.
पत्नी की बात पर कुमार राजन को शर्माता देख अमिताभ बच्चन ने उन्हें कहा कि मैं आपको तजुर्बे से सलाह देता हूं, "पत्नी के सामने शर्माना चाहिए, उनके सामने ज्यादा मुंह नहीं खोलना चाहिए." शो में कुमार राजन ने शानदार तरीके से खेलते हुए 25 लाख रुपये जीते. बता दें कि बीते एपिसोड में कुमार राजन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब गेस करके दिया था.
प्रश्न- इस मैथिली लोक गायिका को पहचानिए?
सही जवाब- शारदा सिन्हा
प्रश्न- इनमें से कौन सा राज्य भारत के उत्तर पूर्वी राज्य के सात बहनों का भाग नहीं है?
सही जवाब- सिक्किम
प्रश्न- सोहनलाल द्विवेदी ने अपनी कविता 'कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' में किस प्राणी के लगातार प्रयत्न करने की बात कही है?
सही जवाब- चींटी
प्रश्न- तापमान मापने के सेंटीग्रेट पैमाने का अविष्कार किसने किया था?
सही जवाब- एंडर्स सेल्सियस
प्रश्न- पुरुष क्रिकेट विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
सही जवाब- चेतन शर्मा
प्रश्न- इनमें से कौन सी लोकसभा सदस्य किसी भी पूर्व कैबिनेट मंत्री की पुत्री नहीं है?
सही जवाब- रम्या हरिदास
प्रश्न- 2019 आईपीएल टूर्नामेंट के अंत में किस खिलाड़ी ने पर्पल कैप का खिताब हासिल किया था?
सही जवाब- इमरान ताहिर
प्रश्न- महाभारत के अनुसार, किसने छल से कर्ण से उसका अभेद्य कवच ले लिया था?
सही जवाब- इंद्र
प्रश्न- 1830 के दशक में वल्कनीकृत रबर विकसित करने वाले पहले व्यक्ति कौन बने?
सही जवाब- चार्ल्स गुडइयर
प्रश्न- किस शासक ने कैलिग्रफी यानी हस्तलिपि विद्या पर 'रिसाला दार खत-ए-तर्ज-मुहम्मदी नामक किताब लिखी थी?
सही जवाब- टीपू सुल्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं