Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी पर आने वाले कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में आज से नए हफ्ते की शुरुआत हुई. इस बार 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब देकर प्रयागराज की ऊषा यादव ने हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया. हॉटसीट पर बैठने के लिए अपना नाम सुनते ही ऊषा काफी भावुक हो गईं. उनको रोता देख अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें टीशू पेपर दिया. इसी बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ऊषा यादव के साथ हंसी-मजाक करते हुए कहा कि आपने इसमें नाक भी पोछ ली. बिगबी की इस बात को सुनकर ऊषा यादव के साथ ही वहां मौजूद लोग भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं.
प्रश्न- इस हिंदी कहावत को पूरा करें, "____ का बैल"
सही जवाब- कोल्हू
प्रश्न- बिहारी खाद्य पदार्थ लिट्टी किससे बनी होती है?
सही जवाब- गेहूं के आटा
प्रश्न- किस भगवान की पूजा महाकाल के रूप में भी की जाती है?
सही जवाब- शिव
प्रश्न- कौनसा कुलनाम पहलवान गीता, बबीता, रितू और के नाम में समान हैं?
सही जवाब- फोगाट
प्रश्न- एक लोकप्रिय देशभक्ति कविता से ली गई पंक्ति 'कानपूर के नाना की मूंहबोली बहन छबीली थी' में 'छबीली' कौन थी?
सही जवाब- रानी लक्ष्मीबाई
प्रश्न- इनमें से किस नदी का उद्गम और अंत दोनों भारतीय सीमा के अंदर ही होता है?
सही जवाब- चंबल
प्रश्न- इस किशोर गायिका का नाम क्या है?
सही जवाब- मैथिली ठाकुर
प्रश्न- इस चित्र से मंदिर को पहचानिए, जिसे 7 घोड़ों द्वारा खींचे जा रहे रथ के आकार में बनाया गया है?
सही जवाब- कोणार्क सूर्य मंदिर
प्रश्न- 2018 की इनमें से किस हिंदी फिल्म में वास्तविक जीवन की मां-बेटी की जोड़ी ने पर्दे पर भी मां और बेटी की भूमिका निभाई है?
सही जवाब- सोनी राजदान-आलिया भट्ट
प्रश्न- महाभारत के अनुसार किनके भाईयों की संख्या 100 है?
सही जवाब- दुशाला
प्रश्न- महिलाओं के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं?
सही जवाब- हरप्रीत कौर
प्रश्न- लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली महिला कौन थीं?
सही जवाब- इंदिरा गांधी
प्रश्न- 1929 में इनमें से किसने भगत सिंह के साथ, दिल्ली के सेंट्रल लेजिस्लेटिव में कुछ बम फेंके थे?
सही जवाब- बटुकेश्वर दत्त
प्रश्न- काला अजर बीमारी के इलाज में प्रयोग किए जाने वाले यूरिया स्टिबामाइन का संश्लेषण इनमें से किस वैज्ञानिक ने किया?
सही जवाब- उपेंद्रनाथ ब्रह्मचारी
प्रश्न- मान्यातानुसार, हिरण्यकशिपु की पत्नी और प्रहलाद की माता का क्या नाम था?
सही जवाब- कयाधु
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं