विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2019

KBC Written Update: सही जवाब मालूम होने पर भी हिमांशु नहीं जीत पाए 1 करोड़ रुपये, जानें क्या है वजह

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में 2.42 सेकंड में ही फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देने वाले हिमांशु धुरिया ने 50 लाख तक के सवालों का जवाब बड़े ही शानदार तरीके से दिया. हालांकि कन्फ्यूजन की वजह से वह 1 करोड़ रुपये नहीं जीत पाए.

KBC Written Update: सही जवाब मालूम होने पर भी हिमांशु नहीं जीत पाए 1 करोड़ रुपये, जानें क्या है वजह
Kaun Banega Crorepati 11: केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन.
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी पर आने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति में हर बार ऐसे कंटेस्टेंट आते हैं, जो लोगों पर अपनी छाप छोड़ जाते हैं. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में 2.42 सेकंड में ही फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देने वाले हिमांशु धुरिया ने 50 लाख तक के सवालों का जवाब बड़े ही शानदार तरीके से दिया. हालांकि कन्फ्यूजन की वजह से वह 1 करोड़ रुपये नहीं जीत पाए. इसके बाद डॉं. कृपा मेहुलभाई देसाई ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया. इन सबसे इतर शो में जब कृपा के हाथ से चेक नीचे गिर गया तो खुद बिग बी ने अपनी सीट से उठकर उन्हें वो चेक उठाकर दिया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस काम पर शो में तालियों और सीटियों की आवाजें गूंज उठीं.

पहले सवाल पर ही लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने वाले प्रतियोगी ने खेला शानदार खेल, पहुंचे 1 करोड़ के सवाल पर

प्रश्न- किनके द्वारा किये गए अनेक उपनिषदों के फारसी अनुवाद के संकलन को सिर्र-ए-अकबर के नाम से जाना जाता है?
सही जवाब- दारा शिकोह

प्रश्न- इनमें से क्या एक तला हुआ नमकीन है?
सही जवाब- रतलामी सेव

प्रश्न- याज्ञा के दौरान आपको किसी स्थान पर 10:50 बजे पहुंचना है, लेकिन आप 17:05 बजे पहुंचती हैं तो आप कितनी देर से पहुंची?
सही जवाब- सात घंटे

प्रश्न- कौन से सरनेम वाले दो भाई मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं?
सही जवाब- पांड्या

प्रश्न- इनमें से किस ब्रांड का शुभंकर एक छोटी बच्ची का चित्र है?
सही जवाब- अमूल

प्रश्न- वीडियो क्लिप में दिखाए गए इस गाने की आगे की लाइन में कौन से शब्द आएंगे?
सही जवाब- सलमान का फैन

प्रश्न- गुजरात के किस मंदिर में तीन दिवसीय नृत्य उत्सव 'उत्तरार्ध महोत्सव' मनाया जाता है?
सही जवाब- सूर्य मंदिर मोढ़ेरा

प्रश्न- ऐपगार स्कोर का प्रयोग इनमें से किस स्वास्थ्य के तुरंत आकलन के लिए किया जाता है?
सही जवाब- नवजात शिशु

प्रश्न- एक दंतकथा के अनुसार किस विद्वान के पेड़ की उस शाखा को काट दिया, जिसपर वो बैठा था?
सही जवाब- कालीदास

प्रश्न- यह किला किस शहर के निकट स्थित है, जिसका संबंध राजपूतो के कछवाहा वंश से संबंधित है?
सही जवाब- जयपुर

प्रश्न- इनमें से किस खिलाड़ी ने सबसे पहले ओलंपिक पदक जीता?
सही जवाब- लिएंडर पेस

प्रश्न- 2019 में कौन लोकसभा के इतिहास में सबसे कम उम्र के सांसद बने?
सही जवाब- चंद्राणई मुर्मू

प्रश्न- किस उद्योगपति की मदद से बालगंगाधर तिलक ने 'बॉम्बे स्वदेशी को-ऑपरेटिव स्टोर्स' की स्थापना की थी, जिसे अब 'बॉम्बे स्टोर' के नाम से जाना जाता है?
सही जवाब- रतनजी जमशेद जी टाटा

प्रश्न- महात्मा गांधी आईटी और बायोटेक्नोलोजी पार्क जिसका उद्घाटन जून 2019 में हुआ है, अफ्रीका के किस देश में है?
सही जवाब- आइवरी कोस्ट

प्रश्न- वाल्मिकी रामायण के अनुसार विभीषण की पत्नी कौन थी?
सही जवाब- सरमा

प्रश्न- मानव निर्मित पहला प्लास्टिक कौन सा है?
सही जवाब- पेर्सनेस

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com