KBC Written Update: अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने कही ऐसी बात, बिग-बी बोले- 'हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं'

Kaun Banega Crorepati Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' में जामनगर, गुजरात की डॉक्टर सुरभि गुंजन दवे ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया.

KBC Written Update: अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने कही ऐसी बात, बिग-बी बोले- 'हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं'

Kaun Banega Crorepati 11: केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन.

नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' में जामनगर, गुजरात की डॉक्टर सुरभि गुंजन दवे ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया. सुरभि गुंजन दवे पेशे से लेक्चरर हैं. उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि उनकी पढ़ाई उनके दिल के सबसे करीब है. यहां तक कि उनके ससुर जी ने भी उन्हें डॉक्ट्रेट हासिल करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया. हालांकि, इन दिनों वह डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की डिग्री हासिल करने की कोशिश कर रही हैं. 

KBC Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' की इस कंटेस्टेंट ने बताया शो में आने का मकसद, जानकर रह जाएंगे हैरान

'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के दौरान सुरभि गुंजन दवे ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कहा कि आप इतने लीजेंड हैं कि उन्हें खुद बिग-बी को डिग्री देने में गर्व महसूस होगा. उनकी यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन काफी हैरान हो गए. सुरभि ने बताया कि उनके जन्मस्थान जूनागढ़ में एक ही सिनेमाघर हुआ करता था, जहां ज्यादातर अमिताभ बच्चन की ही फिल्में लगती थीं. सुरभि की यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने कहा- 'मैं आपसे माफी मांगता हूं.' वैसे तो सुरभि काफी अच्छा खेल रही थीं, लेकिन 12वें प्रश्न का गलत उत्तर देने की वजह से वह केवल 3 लाख 20 हजार रुपये ही जीत पाईं.

अमिताभ बच्चन ने दीपज्योति से पूछा 'जीती हुई धनराशि का क्या करेंगी?' मिला दिल जीतने वाला जवाब

प्रश्न- फ्लैट्स और हाइ हील्स इनमें से किनके प्रकार हैं?
सही जवाब- जूते

प्रश्न- सावधान और विश्राम की स्थिति का प्रयोग इनमें से किन स्थिति के दौरान किये जाने की अधिक संभावना है?
सही जवाब- परेड

प्रश्न- लाल रंग में कौन सा रंग बराबर मात्रा में मिलाने पर उसका रंग गुलाबी हो जाता है?
सही जवाब- सफेद
 
प्रश्न- इनमें से कौन सा रेशा एक पौधे के तने से प्राप्त होता है?
सही जवाब- जूट

प्रश्न- जनवरी 2019 में भारतीय संसद ने इनमें से किस वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रावधान वाला एक विधेयक पारित किया?
सही जवाब- आर्थिक रूप से पिछड़ापन

प्रश्न- इनमें से क्या 'मार्केटिंग मिक्स' या 'मार्केटिंग' के चार पीस में से नहीं हैं?
सही जवाब- प्रोसेस
 
प्रश्न- भारत के किस पारंपरिक खेल के बारे धारणा है कि इसकी उत्पत्ति रथेरा नामक प्राचीन खेल से हुई, जिसमें रथ या घोड़े का इस्तेमाल होता था?
सही जवाब- खो-खो

प्रश्न- पारंपरिक तौर इनमें से क्या 24 संख्या में माने गए हैं?
सही जवाब- जैन तीर्थंकर

प्रश्न- इस तस्वीर में नजर आ रही इस गजल, ठुमरी और दादरा गायिका को पहचानिए?
सही जवाब- बेगम अख्तर
 
प्रश्न- एक वयस्क मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी इनमें से किस अंग में होती है?
सही जवाब- कान

प्रश्न- इनमें से किस पौराणिक राजा ने अश्वमेध यज्ञ करते समय अपनी पत्नी की सोने के मूर्ति को साथ में रखवाया था?
सही जवाब- राम

प्रश्न- इनमें से किस आतंकवादी घटना के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एएनआई का आतंकवाद से संबंधित अपराधों की जांच के लिए विशेष अधिकार के साथ गठन किया गया था?
सही जवाब- मुंबई हमला, 2008 

प्रश्न- पारसी पवित्र अग्नि को 300 वर्षों तक कहां रखा गया था, जिसे बाद में बलसाल और 1742 में इसके वर्तमान जगह, उदवाड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया था?
सही जवाब- नवसारी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...