टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो केबीसी एक बार फिर लौट आया है. 7 अगस्त को 14वें सीजन की शानदार शुरुआत हुई. इस दौरान बड़ी हस्तियां इस शो का हिस्सा बनीं. आमिर खान के साथ ही गोल्ड मैडल गैलेंट्री कर्नल मिताली मधुमिता, मैरी कॉम, सुनील छेत्री और डीपी सिंह मौजूद रहे. इस दौरान कई बड़े और खास मुद्दों पर भी बातें हुईं. वहीं आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी प्रमोट करते दिखाई दिए. वहीं खेल की शुरुआत से लेकर आमिर खान और डीपी सिंह की जोड़ी लंबा टिकी. चलिए जानते हैं कि आखिर आमिर खान से अमिताभ बच्चन ने क्या और कितने सवाल पूछे.
बता दें कि शुरुआत से ही डीपी सिंह और आमिर खान की जोड़ी की तालमेल देखने को मिला, लेकिन जब दोनों 10वें सवाल पर पहुंचे तब दोनों ने लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. चलिए जानते हैं क्या है 3 लाख 20 हजार का सवाल
- 1940 में एक्टर देव आनंद की किस डायरेक्टर से दोस्ती हुई थी, जब उनके कपड़े लॉन्डरी वाले ने मिक्स कर दिए थे ?
- यश चोपड़ा
- वी शांताराम
- महबूब खान
- गुरू दत्त
6 लाख 40 हजार रुपये के लिए सवाल
- प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च साल 2021 में किस जगह पर आजादी का अमृत महोत्सव लॉन्च किया था ?
- राष्ट्रपति भवन
- साबरमती आश्रम
- राज घाट
- आगा खान पैलेस
12.5 लाख लाख के लिए सवाल
- राजमौली की फिल्म RRR किन क्रांतिकारियों से प्रेरित है ?
- भगत सिंह
- कार्ल मार्क्स
- व्लादमीर लेनिन
- चे ग्वेरा
बता दें कि इस सावल पर आमिर खान के पसीने ही छूट गए थे. क्योंकि आमिर खान ने राजमौली की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म देखी ही नहीं थी. आमिर कहते हैं कि मैं राजमौली से हाल ही में मिला हूं बातचीत हुई है, लेकिन उनकी फिल्म नहीं देखी है.
50 लाख के लिए पूछा गया सावल
अपने शानदार खेल के साथ ही आमिर खान बढ़ते हुए 50 लाख के सावल पर आए. जहां पर उन्हें लाइफ लाइन लेनी पड़ी. चलिए जानते हैं क्या है वो सवाल.
- भारत की किन राष्ट्रपति जोड़ियों ने एक दूसरे को भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा है ?
- एस राधाकृ्ष्णन-वीवी गिरी
- वीवी गिरी-जाकिर हुसैन
- जाकिर हुसैन-प्रतिभा पाटिल
- एस राधाकृ्ष्णन-राजेंद्र प्रसाद
VIDEO: स्वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं