विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2020

कोरोना काल में KBC की शूटिंग हुई शुरू, अमिताभ बच्चन बोले- नीले PPE किटों के समुद्र में...

कोरोनोवायरस (Covid 19) के बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फेमस रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12 (Kaun Banega Crorepati 12)' की शूटिंग शुरू हो गई है.

कोरोना काल में KBC की शूटिंग हुई शुरू, अमिताभ बच्चन बोले- नीले PPE किटों के समुद्र में...
KBC 12 की शूटिंग हुई शुरू
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केबीसी 12 की शूटिंग हुई शुरू
अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है Photo
नई दिल्ली:

कोरोनोवायरस (Covid 19) के बीच अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फेमस रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12 (Kaun Banega Crorepati 12)' के बारहवें सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Twitter) ने शूटिंग के दौरान का फोटो शेयर करते हुए लिखा, "काम पर वापसी, नीले पीपीई किट के समुद्र में. केबीसी 12, 2000 में शुरू हुआ था. आज 2020 चल रहा है. 20 साल, विस्मित, यह जीवन भर के लिए."


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, कुछ ही दिन पहले अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस से रिकवर हुए हैं. अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को covid19 पॉजिटिव पाए गए थे और उसी दिन मुंबई के नानावती अस्पताल में उन्हें एडमिट करवाया गया. अस्पताल में 23 दिनों तक रखने के बाद 2 अगस्त को उन्हें छुट्टी दे दी गई.


वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को आखिरी बार 'गुलाबो सिताबो' में देखा गया था, जिसका प्रीमियर जून में प्राइम वीडियो पर किया गया था. शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म में आयुष्मान खुराना उनके को- एक्टर थे. अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' और 'चेहरे' जैसी फिल्मों शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: