Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के इस एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर ठाणे, महाराष्ट्र की निमिता राउत को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. निमिता राउत, 'टीच फॉर इंडिया' नाम की एनजीओ से जुड़ी हैं. निमिता राउत ने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) से आईआईटी में इंजीनियरिंग की है. निमिता के संघर्ष की कहानियां सुनकर खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी उनके लिए जमकर तालियां बजाई.
प्रश्न- सिख परंपरा में सामुदायिक भोज और वह स्थान जहां यह आयोजित होता है, उसे क्या कहा जाता है?
उत्तर- लंगर
प्रश्न- इनमें से क्या भारत में एक एयरलाइन का नाम है और एक कलर भी है?
उत्तर- इंडिगो
प्रश्न- इनमें से क्या फुटवेयर का एक प्रकार नही है?
उत्तर- जोधपुरी
प्रश्न- बिरहा, कजरी, चैती और बारामासा इनमें से किसके प्रकार हैं?
उत्तर- लोकगीत
प्रश्न- विश्व का सबसे बड़ा उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन कौन सा है?
उत्तर- अमेज़ॉन फारेस्ट (Amazon Forest)
प्रश्न- यह गाना किन दो अभिनेताओं पर फिल्माया गया है. (इमली का बूटा)?
उत्तर- राज कुमार (Raj Kumar)- दिलीप कुमार (Dilip Kumar)
प्रश्न- यह स्मारक किसकी भारत यात्रा की याद में बनाया गया था?
उत्तर- किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी
प्रश्न- महभारत के अनुसार, इनमें से यागसेनी के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ होता है, यज्ञ से उत्पन्न?
उत्तर- द्रोपदी
प्रश्न- इनमें से किस खेल में भारतीय खिलाड़ियों में दोनों पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में ओलंपिक पदक जीते हैं?
उत्तर- बॉक्सिंग
प्रश्न- दिल्ली में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के समाधि स्थल का नाम क्या है?
उत्तर- सदैव अटल
प्रश्न- हैदराबाद के निजाम के ध्वज पर किस खाद्य पदार्थ को चित्रित किया गया था?
उत्तर- कुलचा
प्रश्न- इनमें से कौन सा नोबेल पुरस्कार शुरुआत के बाद से हर वर्ष दिया गया है?
उत्तर- अर्थशास्त्र (Noble Prize Economics)
निमिता राउत (Nikita Raut) ने इस प्रश्न पर क्विट कर दिया और उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' से 12 लाख 50 हजार रुपए जीते. निमिता राउत इन जीते हुए पैसों से गरीब बच्चों के लिए स्टडी सेन्टर खोलना चाहती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं