Kaun Banega Crorepati 12: कौन बनेगा करोड़पति (KBC 12) के कर्मवीर एपिसोड में इस शुक्रवार मोहन फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रबंधक ट्रस्टी डॉ. सुनील श्रॉफ, एक्टर रितेश देशमुख के साथ हॉट सीट पर बैठकर अंगदान के नेक काम का समर्थन करते नजर आएंगे. 1997 में स्थापित मोहन (मल्टी ऑर्गन हार्वेस्टिंग एंड नेटवर्क) फाउंडेशन मृतकों के अंगदान को लेकर काम करने वाली एक अग्रणी संस्था है और इस कार्यक्रम को चलाने में सबका मार्गदर्शन करती है.
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 'एक दो तीन' सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, Video डेढ़ करोड़ के पार
. @MohanFoundation @Riteishd @SPNStudioNEXT https://t.co/XmvUra9Ew9
— sonytv (@SonyTV) October 7, 2020
इस संस्था के जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि ऑर्गन फेलियर (अंग निष्क्रियता) के शिकार हर भारतीय को जिंदगी बचाने वाले अंग के जरिए जीवन का उपहार मिले. केबीसी के जरिए डॉ. श्रॉफ ना सिर्फ अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाना चाहते हैं, बल्कि यह भी चाहते हैं कि लोग अंगदान को जीवन बचाने कासबसे बड़ा कर्म मानें. डॉ. श्रॉफ के अनुसार, हरा रंग अंगदान से संबंधित है क्योंकि इसमें भी आप शरीर को रीसाइकिल कर सकते हैं. हरे रंग के रिबन का मतलब है वो व्यक्ति जो अंगदान को बढ़ावा देता है या जिसने अपने अंग दान करने का वचन दिया है.
रिया चक्रवर्ती की जमानत पर तापसी पन्नू ने किया ट्वीट, लिखा-'आशा करती हूं कि जेल में...'
अंगदान के उत्साह को बढ़ावा देने और उन सभी लोगों को याद करने के लिए केबीसी का पूरा सेट हरे रंग में बदल दिया गया, जिन्होंने अंगदान के जरिए जीवन दान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. श्री बच्चन ने इसे ‘उम्मीद का रंग' बताया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं