Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के पिछले एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर आद्रा, पश्चिम बंगाल के गौतम कुमार झा को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. गौतम (Gautam Kumar Jha) को उनकी पत्नी ने केबीसी (KBC) में आने के लिए प्रेरित किया. गौतम रेलवे में इंजीनियर हैं.
प्रश्न- इस छवि में नजर आ रही कोलकाता में स्थित सचिवालय की इमारत का नाम क्या है.
उत्तर- राइटर्स बिल्डिंग (Writer's Building)
प्रश्न- रेलवे मंत्रालय (Railway Ministery) द्वारा 2019 में जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन सा है.
उत्तर- जयपुर (Jaipur)
प्रश्न- वीडियो में जो लावा निकलते हुए दिखाई दे रहा है, इसके जमने से किस प्रकार की चट्टान बनती है.
उत्तर- अग्नेय चट्टान (Igneous Rock)
प्रश्न- किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से अलग होकर एक नया राज्य बना.
उत्तर- अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Bajpayee)
प्रश्न- इनमें से किस ग्रह की सतह ठोस है.
उत्तर- शुक्र (Venus)
प्रश्न- इनमें से किसे कनाडा की मानद नागरिकता प्रदान की गई है.
उत्तर- दलाई लामा (Dalai Lama)
प्रश्न- रामायण (Ramayana) में इनमें से किस स्थान पर निषाद गुह का शासन था, जिन्होंने राम, सीता और लक्ष्मण को गंगा के पार छोड़ा था.
उत्तर- श्रृंगवेरपुर (Shringaverapur)
प्रश्न- भारत में बनी किस जहाज पर फ्रांसिस स्कॉट की ने 'डिफेंस ऑफ फोर्ट मैकहेनरी' कविता लिखी थी, जो अमेरिकी राष्ट्रगान (American National Anthem) बना.
उत्तर- एच एम एस मिंडेन (HMS Minden)
प्रश्न- डरबन, प्रिटोरिया और जॉहन्सबर्ग में 20 शताब्दी की शुरुआत में महात्मा गांधी की मदद से स्थापित तीनों फुटबॉल क्लबों का नाम क्या था.
उत्तर- पैसिव रेजिस्टर्स (Passive Resisters)
गौतम कुमार झा 'कौन बनेगा करोड़पति' के इस सीजन के तीसरे करोड़पति बनें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं