Kaun Banega Crorepati Written Update: 'कौन बनेगा करोड़पति' में हर बार कोई ऐसा कंटेस्टेंट आता है, जो दर्शकों पर अपनी छवि छोड़ने के साथ ही कुछ सिखा कर भी जाता है. आज 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Written Update)' के तेहरवें एपिसोड में वाराणसी, उत्तर प्रदेश के अभिषेक दबे को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब देकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.
Kaun Banega Crorepati: हरियाणा की इस कंटेस्टेंट से इम्प्रेस हुए बिग बी...
अभिषेक के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खूब गपशप की, इस दौरान अभिषेक ने बताया कि फिलहाल वो 'किरोड़ीमल कॉलेज (KMC)' से 'बीएसई' कर रहे हैं, जहाँ से अमिताभ बच्चन ने भी 'बीएसई' की थी. अभिषेक डिप्रेशन से जूझकर बाहर निकले. अमिताभ बच्चन अभिषेक से इतने इम्प्रेस हो गए कि 'शिक्षक दिवस' के मौके पर उन्हें अपना शिक्षक ही बना दिया.
प्रश्न- किसके ट्विटर के बायो में लिखा है, रूही और यश का पापा! हीरू और यश का बेटा.
सही जवाब- करण जौहर
प्रश्न- प्रेमचंद की कौनसी रचना चार साल के एक अनाथ बच्चे , हामिद के ऊपर बनी है, जो अपनी दादी के साथ रहता है.
सही जवाब- ईदगाह
प्रश्न- इस जानवर को पहचानिये, जिसका नाम दक्षिण अफ्रीका के रग्बी टीम के निकनेम से मेल खाता है.
सही जवाब- स्प्रिंगबॉक
प्रश्न- इनमें से कौनसा स्तनधारी जीव अंडे देता है.
सही जवाब- प्लेटिप्स
प्रश्न- मानव शरीर में इनमें से कौनसा टिश्यू दो हड्डियों को जोड़ता है.
सही जवाब- लिगामेंट
प्रश्न- यह खिलाड़ी किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं.
सही जवाब- जेवलिन थ्रो
प्रश्न- चंद्रयान-2 के रोवर का नाम क्या है.
सही जवाब- प्रज्ञान
प्रश्न-इनमें से कौनसा शहर बाकी विकल्पों से पहले किसी भारतीय राज्य की राजधानी बना.
सही जवाब- शिलांग
प्रश्न- किस लेखक ने भारत के बारे में कहा था कि 'भारत मानव जाति का पालना है, मानवीय वाणी का जन्म स्थान है, इतिहास की जननी है, विभूतियों की दादी है और इन सब के ऊपर परंपराओं की परदादी हैं.'
सही जवाब- मार्क ट्वेन
बता दें कि अभिषेक बच्चन ने 50 लाख के सवाल पर क्विट कर दिया, जिस पर उन्होंने 25 लाख रुपए की धनराशि जीती.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं