विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2019

KBC 11 Written Update: संघर्ष भरे जीवन के बावजूद रंजीत कुमार ने इस तरह पूरे किये सपने, जीते इतने रुपये

Kaun Banega Crorepati 11: 29 अगस्त को 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' में सरहौल, हरियाणा के रंजीत कुमार आए, जिन्होंने अपने जीवन में कई संघर्षों का सामना किया.

KBC 11 Written Update: संघर्ष भरे जीवन के बावजूद रंजीत कुमार ने इस तरह पूरे किये सपने, जीते इतने रुपये
Kaun Banega Crorepati 11: केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन.
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati 11: सोनी टीवी पर आने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अक्सर कई बार ऐसे दिलचस्प कंटेस्टेंट्स आते हैं, जो अपनी खूबियों से दर्शकों पर छाप छोड़ जाते हैं. 29 अगस्त को 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' के एपिसोड में भी सरहौल, हरियाणा के रंजीत कुमार आए, जिन्होंने अपने जीवन में कई संघर्षों का सामना किया. रंजीत कुमार पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं. अपने इस काम की वजह से वह परिवार और पत्नी से भी दूर रहते थे. इन सबसे इतर रंजीत कुमार ने 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' में 'फास्ट फिंगर फर्स्ट' प्रश्न का जवाब 6.7 सेकंड में देते हुए हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया. गेम को समझदारी से खेलते हुए उन्होंने शो से 25 लाख रुपये भी जीते. 

केबीसी की वजह से इस कंटेस्टेंट को मिला पत्नी का साथ, अमिताभ बच्चन के सामने बोले 'आई लव यू...'देखें Video

प्रश्न- इनमें से कौन सा जानवर सूर्योदय के समय बांग देने के लिए जाना जाता है?
सही जवाब- मुर्गा

प्रश्न- इनमें से किस मुहावरे का अर्थ लाचार कर देना या परेशान कर देना होता है?
सही जवाब- खटिया खड़ी कर देना

प्रश्न- इनमें से किस उपकरण का प्रयोग करके आप डीटीएच डिश के माध्यम से टेलीविजन देख सकते हैं?
सही जवाब- सेट-टॉप बॉक्स

प्रश्न- प्रेमचंद की लघुकथा पूस की रात किस मौसम की एक रात के बारे में है?
सही जवाब- सर्दी

प्रश्न- इस तस्वीर का संबंध किस त्योहार से है?
जन्माष्टमी

प्रश्न- गणितज्ञ आनंद कुमार द्वारा संचालित शैक्षणिक कार्यक्रम सुपर-30 में 30 क्या दर्शाता है?
सही जवाब-विद्यार्थियों की संख्या

प्रश्न- फिल्म प्रिंस के इस गाने में कौन नजर आए? 'बदन पर सितारे...'
सही जवाब- शम्मी कपूर

प्रश्न- अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम और मेघालय, ये सभी राज्य किस बड़े राज्य के हिस्सा थे?
सही जवाब- असम

प्रश्न- 2019 क्रिकेट विश्व कप में भारत के उद्घाटन के दौरान एमएस धोनी ने अपने दस्ताने पर जो प्रतीक चिन्ह लगाया था, वह किस बैज से मिलता-जुलता था?
सही जवाब- बलिदान

प्रश्न- रामायण के अनुसार जब भगवान राम किष्किंधा पहुंचे तो वहां का शासक कौन था?
सही जवाब- बाली

प्रश्न- विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान कौन सा लड़ाकू विमान उड़ा रहे थे, जब उन्होंने अपना विमान खो दिया था?
सही जवाब- मिग- 21

प्रश्न- कौरव सेना के किस सेनापति ने कुरुक्षेत्र युद्ध का अंत देखा था?
सही जवाब- भीष्म

प्रश्न- हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिलाने में अथक प्रयासों के लिए याद किये जाने वाले किस भारत रत्न को "राजर्षि" भी कहा जाता है?
सही जवाब- पुरुषोत्तम दास टंडन

प्रश्न- हुमायूं नामा किस मुगल शहजादी ने लिखा था, जो कि उनके सौतेले भाई हुमायूं की जीवनी है?
सही जवाब- गुलबदन बेगम

'कौन बनेगा करोड़पति' में खुल गया अमिताभ बच्चन का राज, इस काम पर उड़ाते थे पॉकेट मनी

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
1989 का संडे स्पेशल होता था बेहद खास, सुबह 7 बजे से शुरू होता था एंटरटेनमेंट का वो दौर, रात साढ़े 10 तक टकटकी लगाकर देखते थे लोग
KBC 11 Written Update: संघर्ष भरे जीवन के बावजूद रंजीत कुमार ने इस तरह पूरे किये सपने, जीते इतने रुपये
पायल-अरमान के तलाक की खबर सुन कर कृतिका का हो गया था बुरा हाल, बोलीं- मैं दो दिनों तक...
Next Article
पायल-अरमान के तलाक की खबर सुन कर कृतिका का हो गया था बुरा हाल, बोलीं- मैं दो दिनों तक...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com