
Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी के दमदार शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में बागपत के रोहित कुमार ने फास्ट फिंगर फर्स्ट का तेजी से जवाब देते हुए हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया. रोहित कुमार पेशे से एयरमैन हैं. रोहित ने अपने वीडियो में बताया कि किसी व्यक्ति को अपनी 1 लाख रुपये सैलरी के बारे में बताने पर इतना गर्व नहीं होता होगा, जितना गर्व उन्हें अपनी नौकरी के बारे में बताने पर होता है. उनकी इस बात से खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी काफी प्रभावित हुए. 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रोहित से पूछा कि जीती हुई रकम का क्या करोगे तो उन्होंने जवाब दिया कि वह पहले 1000 लोगों को खाना खिलाएंगे, इसके बाद शिवलिंग की स्थापना करेंगे.
KBC Written Update: शो में अर्पिता यादव को अमिताभ बच्चन ने दिया यह वचन, जानकर हो जाएंगे हैरान
प्रश्न- इनमें से क्या दो टीमों के बीच खेला जाने वाला एक पारंपरिक खेल है?
सही जवाब- चोर-सिपाही
प्रश्न- इनमें से कौन सा शहर अपने पान के लिए मशहूर है?
सही जवाब- वाराणसी
प्रश्न- हमारे राष्ट्रगान में पंजाब सिंध गुजरात_के बाद कौन सा शब्द आता है?
सही जवाब- मराठा
प्रश्न- इनमें से कौन सा आकार समद्विबाहू या Isosceles हो सकता है?
सही जवाब- त्रिभूज
प्रश्न- चिकित्सा जगत में इनमें से कौन सा शब्द एड्स के फुल फॉर्म का हिस्सा नहीं है?
सही जवाब- डिजीज
प्रश्न- इस ऑडियो क्लिप में बोल रहे राजनेता कौन हैं?
सही जवाब- नितिन गडकरी
प्रश्न- रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाहुं बरु बचनु न जाई?
सही जवाब- तुलसीदास
प्रश्न- यह कौन सी फिल्म है?
सही जवाब- हम साथ-साथ हैं
प्रश्न- लगातार दो ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले एक मात्र भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?
सही जवाब- सुशील कुमार
प्रश्न- 1952 से 1988 तक किस रेडियो स्टेशन पर हिंदी फिल्मी संगीत का काउंटडाउन शो बिनाका गीतमाला प्रसारित होता था?
सही जवाब- रेडियो सीलोन
प्रश्न- 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर कौन थे?
सही- मोहम्मद शमी
प्रश्न- सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित डिफो ब्रिज किस राज्य में स्थित है?
सही जवाब- अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न- महाभारत के अनुसार दुर्योधन के पुत्र लक्ष्मण का वध किसके द्वारा किया गया था?
सही जवाब-
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं