Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के पिछले एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर करारी कलां, उत्तर प्रदेश से आए आकाश कुशवाहा को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला था. आकाश हलवाई का काम करते हैं.
आकाश को लेकर खास बात ये है कि वो केवल 1 घण्टे में सवा किलो समोसे बना देते हैं. आकाश के इस हुनर की खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी तरीफ की.
प्रश्न- इस ऑडियो क्लिप को सुनकर फ़िल्म को पहचानिए
उत्तर- दामिनी (Damini)
प्रश्न- मिर्ज़ा सज्जाद अली और मीर रोशन अली, प्रेमचंद कि किस लघुकथा के दो मुख्य पात्र हैं.
उत्तर- सतरंच के खिलाड़ी
प्रश्न- यह शिक्षाविद कौन है.
उत्तर- आनंद कुमार
प्रश्न- किस उत्तर भारतीय शहर को 'भारत की इत्र नगरी' के नाम से जाना जाता है.
उत्तर- कन्नौज
प्रश्न- 1960 के रोम ओलंपिक में, धावक मिल्खा सिंह किस प्रतिस्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे थे.
उत्तर- 400 मीटर
प्रश्न- गेमेक्सीन और डीडीटी इनमें से किस तत्व के महत्वपूर्ण यौगिक हैं.
उत्तर- क्लोरीन
आकाश ने इस सवाल पर क्विट कर दिया और उन्होंने शो से केवल 1 लाख 60 हज़ार रुपए ही जीते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं