KBC 10 का आगाज हो गया.
नई दिल्ली:
'देवियों और सज्जनों स्वागत हैं आपका कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन में' (Kaun Banega Croreparti 10) अपने अनोखे अंदाज और कमाल की डायलॉग्स डिलीवरी के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी सीजन 10' का आगाज किया. एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन की बुलंद आवाज में कही गई शानदार कविता 'तुम मुझको कब तक रोकोगे' के साथ हुई. जन्माष्टमी के शुभ दिन बिग बी ने आम इंसान के लिए इस गेम के द्वार खोले. (यहां क्लिक कर देखें पूरा एपिसोड)
यह भी पढ़ें : KBC 10: अमिताभ बच्चन के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' का गेम शुरू, शो से जुड़ी 5 खास बातें
खेल के नियम में खासा बदलाव नहीं हुए. 7 करोड़ रुपये की धनराशि जीतने के लिए चार लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जा सकेगा. पहले हफ्ते के 10 खिलाड़ियों से अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को रूबरू कराया और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की पहली विजेता रहीं हरियाणा के रेवाड़ी शहर की सोनिया यादव, जो रिटायर्ड थर्ड जनरेशन फौजी हैं.
बहू-बेटे से पत्नी तक अपने घर पर किस भाषा में बात करते हैं अमिताभ बच्चन, दिया जवाब...
सोनिया यादव ने पहले एपिसोड में 12 लाख 50 हजार की राशि जीतकर गेम छोड़ा, एक नजर सोनिया से पूछे गए सवाल और जवाबों पर...
सवाल- बंदूर के ट्रिगर को आम भाषा में क्या कहा जाता है?
जवाब- घोड़ा
सवाल -कौन का व्यजंन एक नहीं दो अलग होते हैं?
जवाब- पूरी भाजी
सवाल- डेबिट या क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करते हुए किससे वेरिफाई कर, लेनदेन का सत्यापित किया जाता है?
जवाब- CVV
सवाल- फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय कुमार ने क्या बनाने के लिए सस्ती मशीन का इस्तेमाल किया था?
जवाब- सेनिटरी पैड्स
सवाल- इनमें से कौन सा पदार्थ केवल हाइड्रोजन और ऑसीजन से मिलकर बनता है?
जवाब- पानी
सवाल- भारतीय एयरफोर्स का आदर्श वाक्य 'नभ: स्पर्शं दीपतम्' किससे लिया गया है?
जवाब- भगवद् गीता
सवाल- मई 2018 में एच डी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री बनने से पहले कर्नाटक के सीएम कौन थे?
जवाब- बीएस येदियुरप्पा
सवाल- 2018 राष्ट्रमंडन खेल की किस प्रतिस्पर्था में स्वर्ण पदक के लिए दो भारतीय प्रतियोगी के बीच मैच हुआ था?
जवाब- वुमन सिंगल बैडमिंटन
सवाल- 2018 में भारत में जन्में किस व्यक्ति को फील्ड मेडल (गणित के नॉबल प्राइज) से सम्मानित किया गया?
जवाब- अक्षय वेंकटेश
सवाल- इनमें से किस राज्य की राजधानी सबसे पूर्व में स्थित है?
जवाब- नागालैंड
12 लाख 50 हजार के लिए सोनिया यादव से यह सवाल पूछा गया था. चारों लाइफलाइन खोने की वजह से सोनिया इसका सही जवाब नहीं दे पाईं और गेम क्विट कर दिया.
सवाल- सिंतबर 1857 में दिल्ली की किस स्मारक से ब्रिटिश सेना ने बहादुर शाह जफर को गिराफ्तार किया था?
जवाब- हुमायूं का मकबरा
सोनिया ने 12 लाख 50 हजार जीता और शो छोड़कर चली गईं. बचे हुए 9 खिलाड़ियों के साथ बिग बी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए सवाल पूछा और पेशे से टीसी सोमेश कुमार कल (मंगलवार) को अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर केबीसी खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें : KBC 10: अमिताभ बच्चन के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' का गेम शुरू, शो से जुड़ी 5 खास बातें
खेल के नियम में खासा बदलाव नहीं हुए. 7 करोड़ रुपये की धनराशि जीतने के लिए चार लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जा सकेगा. पहले हफ्ते के 10 खिलाड़ियों से अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को रूबरू कराया और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की पहली विजेता रहीं हरियाणा के रेवाड़ी शहर की सोनिया यादव, जो रिटायर्ड थर्ड जनरेशन फौजी हैं.
बहू-बेटे से पत्नी तक अपने घर पर किस भाषा में बात करते हैं अमिताभ बच्चन, दिया जवाब...
सोनिया यादव ने पहले एपिसोड में 12 लाख 50 हजार की राशि जीतकर गेम छोड़ा, एक नजर सोनिया से पूछे गए सवाल और जवाबों पर...
सवाल- बंदूर के ट्रिगर को आम भाषा में क्या कहा जाता है?
जवाब- घोड़ा
सवाल -कौन का व्यजंन एक नहीं दो अलग होते हैं?
जवाब- पूरी भाजी
सवाल- डेबिट या क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करते हुए किससे वेरिफाई कर, लेनदेन का सत्यापित किया जाता है?
जवाब- CVV
सवाल- फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय कुमार ने क्या बनाने के लिए सस्ती मशीन का इस्तेमाल किया था?
जवाब- सेनिटरी पैड्स
सवाल- इनमें से कौन सा पदार्थ केवल हाइड्रोजन और ऑसीजन से मिलकर बनता है?
जवाब- पानी
सवाल- भारतीय एयरफोर्स का आदर्श वाक्य 'नभ: स्पर्शं दीपतम्' किससे लिया गया है?
जवाब- भगवद् गीता
सवाल- मई 2018 में एच डी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री बनने से पहले कर्नाटक के सीएम कौन थे?
जवाब- बीएस येदियुरप्पा
सवाल- 2018 राष्ट्रमंडन खेल की किस प्रतिस्पर्था में स्वर्ण पदक के लिए दो भारतीय प्रतियोगी के बीच मैच हुआ था?
जवाब- वुमन सिंगल बैडमिंटन
सवाल- 2018 में भारत में जन्में किस व्यक्ति को फील्ड मेडल (गणित के नॉबल प्राइज) से सम्मानित किया गया?
जवाब- अक्षय वेंकटेश
सवाल- इनमें से किस राज्य की राजधानी सबसे पूर्व में स्थित है?
जवाब- नागालैंड
12 लाख 50 हजार के लिए सोनिया यादव से यह सवाल पूछा गया था. चारों लाइफलाइन खोने की वजह से सोनिया इसका सही जवाब नहीं दे पाईं और गेम क्विट कर दिया.
सवाल- सिंतबर 1857 में दिल्ली की किस स्मारक से ब्रिटिश सेना ने बहादुर शाह जफर को गिराफ्तार किया था?
जवाब- हुमायूं का मकबरा
सोनिया ने 12 लाख 50 हजार जीता और शो छोड़कर चली गईं. बचे हुए 9 खिलाड़ियों के साथ बिग बी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए सवाल पूछा और पेशे से टीसी सोमेश कुमार कल (मंगलवार) को अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर केबीसी खेलते नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं