विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2025

करण वीर मेहरा की एक्स वाइफ ने दोबारा रचाई शादी, हसबैंड संग शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस निधि सेठ ने दूसरी शादी रचाई है. करण वीर मेहरा की एक्स वाइफ ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी शादी की फोटोज शेयर की हैं.

करण वीर मेहरा की एक्स वाइफ ने दोबारा रचाई शादी, हसबैंड संग शेयर की तस्वीरें
करण वीर मेहरा की एक्स वाइफ ने दोबारा रचाई शादी, शेयर कीं फोटोज
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा हमेशा पर्सनल लाइफ को लेकर छाए रहे हैं. करण ने पहली शादी देविका मेहरा से रचाई थी. देविका से अलग होने के बाद करण ने निधि सेठ से दूसरी शादी रचाई थी. करण की दूसरी शादी भी नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए. करण की एक्स वाइफ निधि सेठ ने अब दूसरी शादी कर ली है. निधि ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर की हैं. निधि की शादी की फोटोज देखकर हर कोई चौंक गया है. करण से अलग होने के बाद निधि अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. उनकी लाइफ में दोबारा प्यार आया है और उन्होंने इसे अपना लिया है. निधि ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी शादी की फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में निधि बहुत ही प्यारी लग रही हैं.

निधि ने शेयर किया पोस्ट

निधि ने बेंगलुरु में एक मंदिर में दूसरी शादी रचाई है. सिंपल लुक में निधि बहुत प्यारी लग रही हैं. निधि ने शादी में पिंक कलर की बनारसी साड़ी के साथ गोल्ड ज्वैलरी पहनी है. वहीं निधि के हसबैंड ने ब्लू कलर का फ्लोरल कुर्ता पजामा पहना है. निधि ने पोस्ट में लिखा- तुमने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई संघर्ष नहीं है, बल्कि एक खूबसूरत जर्नी है. हमारी शादी में हमेशा 'हम' का महत्व 'मैं' से ज्यादा होता है. तुम्हारी लॉयलिटी और केयर मुझे फ्री महसूस कराती है, और मुझे भरोसा है कि हमारा बंधन हर दिन मजबूत होता जाएगा.

इस अंदाज में किया प्यार का इजहार

निधि ने आगे लिखा- पिछले दो सालों से तुमने यादों को खजाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे हो. मैं तुम्हारे सपोर्ट, काइंडनेस और हमारे बीच के खूबसूरत रिश्ते के लिए आभारी हूं. मेरा सहारा बनने के लिए, मुझे "हां" कहने के लिए और मेरी जिंदगी को प्यार से भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. आई लव यू एस.के.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com