Bigg Boss 18 Nomination Update This Week: बिग बॉस 18 का फिनाले जैसे जैसे करीब आ रहा है. वैसे वैसे कंटेस्टेंट की शो जीतने की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच टाइम गॉड बनीं चुम दरंग के साथ इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क बेहद स्पेशल होने वाला है क्योंकि वह अपने दोस्तों करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर को 14वें हफ्ते में एंट्री दिलवाती हुई नजर आ रही हैं. जबकि उन्हें टाइम गॉड बनाने वाली दोस्त श्रुतिका अर्जुन को उन्होंने इस हफ्ते के नॉमिनेशन में बाकी कंटेस्टेंट के साथ धकेल दिया है. इसके कारण सोशल मीडिया पर लोगों का खूब रिएक्शन आ रहे है. वहीं लोग तीनों कंटेस्टेंट को ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं.
दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस एक नॉमिनेशन टास्क देंगे, जिसमें टाइम गॉड चुम दरंग को दो फोटो दीवार पर लगानी थी, जिन्हें वह नॉमिनेशन से बचाना चाहती हैं. शुरूआत उन्होंने रजत दलाल और विवियन डिसेना की फोटो लगाकर की. इसके बाद चाहत पांडे ने विवियन की फोटो निकालकर करणवीर मेहरा की फोटो लगाई. फिर अविनाश ने रजत की फोटो हटाकर चाहत की फोटो लगाई.
Tomorrow's Episode Promo - Nomination Task. And Karanveer vs Vivian pic.twitter.com/dbULOpqLxH
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 29, 2024
विवियन ने चाहत की हटाकर श्रुतिका की फोटो लगाई. रजत ने करण की फोटो हटाकर शिल्पा की फोटो लगाई. ईशान ने श्रुतिका को हटाकर अविनाश को रखा. कशिश ने शिल्पा की फोटो हटाकर रजत की फोटो लगाई. श्रुतिका ने रजत को हटाकर करण को सेफ किया. फिर शिल्पा ने अविनाश की फोटो हटाकर ईशा को सेफ किया और करण ने ईशा को हटाकर शिल्पा को सेफ किया. इसके चलते करणवीर और शिल्पा की फोटो सेफ्टी वॉल में रही है और बाकी सभी घरवाले इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए हैं.
🚨 Chum Darang, Karan Veer Mehra, and Shilpa Shirodkar are safe from the nomination and they make it into Week-14.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 29, 2024
चुम दरंग, करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर के नॉमिनेशन से सेफ होते ही और 14वें हफ्ते में पहुंचने की बात इंटरनेट यूजर्स को हजम नहीं हुई और लोगों ने रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, वाह मेकर्स वाह सीधा सीधा आप ही नॉमिनेट कर देते ना फिर ये ड्रामा क्यों. शिल्पा से आखिर इतना प्यार क्यों. ऐसा कौनसा कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया उसने. दूसरे यूजर ने लिखा, शिल्पा क्यों सेफ है. जब भी वह नॉमिनेशन में आती हैं या तो इविक्शन नहीं होता या फिर पूरा नॉमिनेशन चेंज हो जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं