
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की शादी के बाद के कुछ वीडियो टिकटॉक (TikTok Video) पर जमकर धमाल मचा रहे हैं. वायरल हो रहे ये वीडियो उनकी पोस्ट वेडिंग के हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की खुशी में उनके घर पर 'किन्नर' डांस कर रहे हैं. टिकटॉक (Kapil Sharma Vieal Video on TikTok) पर कपिल शर्मा की शादी के वीडियो खूब देखे जा रहे हैं. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) से 12 दिसंबर को शादी की. ये शादी पूरे पंजाबी स्टाइल में हुई थी, जिसमें जागो रस्म, जागरण, गुरुद्वारे में आनंद कारज और रिसेप्शन हुआ था.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की शादी में उनके करीबी दोस्त और 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के कलाकार शादी में शामिल हुए थे. टिकटॉक (TikTok) पर वायरल हो रहे इन वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी मम्मी और पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) किन्नरों के साथ डांस कर रहे हैं. शादी के बाद उनके घर में धूम मची हुई है. कपिल शर्मा के वीडियो वैसे भी धूम मचाने के लिए जाने जाते हैं.
बता दें, कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ से पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की. कपिल शर्मा अपनी शादी में ग्रीन कलर की शेरवानी और क्रीम कलर की पगड़ी पहनी हुई थी. साथ ही कपिल ने हाथ में कृपाण लिया हुआ था. उनकी पगड़ी में तीन कलगी लगी थी. वहीं उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने लाल और गोल्डन रंग की लहंगा और चोली पहन रखी थी. कपिल (Kapil Sharma) देरी से विवाह स्थल पर पहुंचे. दुल्हन गिन्नी पारंपरिक परिधान में माथा पट्टी, नथ और ईयरिंग्स के साथ लेयर्ड नेकपीस में दिखाई दी थीं. कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पहली तस्वीर भी शेयर की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं