विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2020

'भीष्म पितामह' ने बताया 'द कपिल शर्मा शो' को 'वाहियात', कॉमेडी किंग ने अब यूं दिया करारा जवाब

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने बताया 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) को वाहियात तो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने यूं दिया इंटरव्यू में करारा जवाब.

'भीष्म पितामह' ने बताया 'द कपिल शर्मा शो' को 'वाहियात', कॉमेडी किंग ने अब यूं दिया करारा जवाब
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की बातों का दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर हफ्ते अपने शो के जरिए लोगों को खूब हंसाते हैं. कुछ ही दिनों पहले कपिल शर्मा के शो पर 'महाभारत' की टीम आई थी, जिनके साथ मिलकर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की टीम ने खूब मस्ती भी की थी. लेकिन शो में 'भीष्म पितामह' यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) नजर नहीं आए और उन्होंने इस बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी साझा की, जिसमें उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' को वाहियात और फूहड़ता से भरा हुआ बताया था. मुकेश खन्ना की इस बात को लेकर हाल ही में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने जवाब दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मुकेश खन्ना द्वारा की गई आलोचना पर चुप्पी तोड़ी. 

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की बात का जवाब देते हुए कहा, "मैं और मेरी टीम इस कठिन समय में लोगों को हंसाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. जब पूरी दुनिया एक कठिन दौर ससे गुजर रही है तो यह जरूरी है कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई जाए. यह आप पर निर्भर करता है कि आपको किस बात में खुशी ढूंढनी है और किस बात में कमी. मैंने खुशियों को चुना है और मेरी प्राथमिकता है कि मैं अपने काम पर ध्यान दूंगा और इस चीज को भविष्य में भी जारी रखूंगा." बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा ने अपनी अपकमिंग वेबसीरीज की शूटिंग पूरी की है. 

ये प्रश्न वाइरल हो चुका है की महाभारत शो में भीष्म पितामह क्यों नहीं ? कोई कहता है उनको इन्वाइट नहीं किया गया। कोई कहता है उन्होंने ख़ुद मना किया। ये सच है कि महाभारत भीष्म के बिना अधूरी है। ये सच है कि इन्वाइट ना करने का सवाल ही नहीं उठता।ये भी सच है की मैंने ख़ुद मनाकर दिया था। अब ये भी सच है कि लोग मुझसे पूछेंगे कि कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई मना कैसे कर सकता है। बड़े से बड़ा ऐक्टर जाता है।जाते होंगे लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा ! यही प्रश्न गूफ़ी ने मुझसे पूछा कि रामायण के बाद वो लोग हमें इन्वाइट करने वाले हैं। मैंने कहा तुम सब जाओ मैं नहीं जाऊँगा।कारण ये कि भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉप्युलर है।परंतु मुझे इससे ज़्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है। जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है।घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हँसते हैं। इस शो में लोग क्यों हैं हैं करके हँसते हैं मुझे आज तक समझ नहीं आया।एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं। उसका काम है हँसना।हँसी ना भी आए तो भी हँसना।इसके उन्हें पैसे मिलते हैं।पहले इस काम के लिए सिद्ध भाई बैठते थे।अब अर्चना बहन बैठती है। काम? सिर्फ़ हा हा हा करना !!! एक उदाहरण दूँगा। आप समझ जाएँगे कि कोमेडी का स्तर कितना घटिया है इस शो में। आप सबने देखा होगा।इसके पहले का रामायण शो।कपिल अरुण गोविल को पूछता है। आप बीच पर नहा रहे हों। भीड़ में से एक बंदाँ चिल्ला कर बोलता है.. अरे देखो देखो राम जी भी VIP underwear पहनते हैं ! आप क्या कहेंगे ? मैंने सिर्फ़ प्रोमो देखा। उसमें अरुण गोविल जो श्री राम जी की इमिज लेकर घूमते है, सिर्फ़ मुस्कुरा दिए।जिसको दुनिया राम के रूप में देखती है उससे आप ये घटिया प्रश्न पूछ कैसे सकते हैं ! नहीं मालूम अरुण ने जवाब में क्या कहा।मैं होता तो कपिल का मुँह बंद करा देता।इसी लिए मैं नहीं गया। https://youtu.be/M1HugyoQwKA

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो को लेकर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा, "लोग मुझसे पूछेंगे कि कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई मना कैसे कर सकता है. बड़े से बड़ा ऐक्टर जाता है, जाते होंगे लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा. कारण ये कि भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉप्युलर है. परंतु मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता. फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है, जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है. घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हंसते हैं."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com