कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर हफ्ते अपने शो के जरिए लोगों को खूब हंसाते हैं. कुछ ही दिनों पहले कपिल शर्मा के शो पर 'महाभारत' की टीम आई थी, जिनके साथ मिलकर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की टीम ने खूब मस्ती भी की थी. लेकिन शो में 'भीष्म पितामह' यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) नजर नहीं आए और उन्होंने इस बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी साझा की, जिसमें उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' को वाहियात और फूहड़ता से भरा हुआ बताया था. मुकेश खन्ना की इस बात को लेकर हाल ही में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने जवाब दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मुकेश खन्ना द्वारा की गई आलोचना पर चुप्पी तोड़ी.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की बात का जवाब देते हुए कहा, "मैं और मेरी टीम इस कठिन समय में लोगों को हंसाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. जब पूरी दुनिया एक कठिन दौर ससे गुजर रही है तो यह जरूरी है कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई जाए. यह आप पर निर्भर करता है कि आपको किस बात में खुशी ढूंढनी है और किस बात में कमी. मैंने खुशियों को चुना है और मेरी प्राथमिकता है कि मैं अपने काम पर ध्यान दूंगा और इस चीज को भविष्य में भी जारी रखूंगा." बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा ने अपनी अपकमिंग वेबसीरीज की शूटिंग पूरी की है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो को लेकर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा, "लोग मुझसे पूछेंगे कि कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई मना कैसे कर सकता है. बड़े से बड़ा ऐक्टर जाता है, जाते होंगे लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा. कारण ये कि भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉप्युलर है. परंतु मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता. फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है, जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है. घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हंसते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं