कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने फादर्स डे (Fathers' Day) के मौके पर अपने पापा को याद किया है. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए अपने पापा की एक पुरानी तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भावुक होकर कैप्शन में लिखा, 'आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे, लव यू डैड.' कपिल शर्मा के पापा की इस तस्वीर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और उस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
वरुण धवन को 'फादर्स डे' पर पिता डेविड धवन ने लगाया थप्पड़, वायरल हुआ Video
You are always in my heart love u Dad pic.twitter.com/jdPrplkzan
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) June 16, 2019
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पापा की शेयर की गई इस तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. फैन्स यहां तक कह रहे हैं कि वो हूबहू अपने पापा की तरह दिखते हैं. बता दें कि कपिल (Kapil Sharma) के पापा का नाम जितेंद्र कुमार पुंज है और वो पंजाब पुलिस में हैड कांस्टेबल थे. साल 2004 में कपिल के पापा की कैंसर से मौत हो गई थी. तभी से कपिल अपने पापा को हर खास मौके पर याद करते नजर आते हैं.
जाह्नवी कपूर ने 'डांस दीवाने' की धुन पर यूं किया बैली डांस, वायरल हुआ Video
Shahid Kapoor aur Kiara Advani ko join karenge do aur Bollywood stars! Shatruji aur Jeetuji ke karname dekh kar aap apani hassi rok nahi payenge. Dekhiye #TheKapilSharmaShow, Sat-Sun at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS pic.twitter.com/PCYcGX6J0Y
— Sony TV (@SonyTV) June 13, 2019
गौरतलब है कि 16 जून यानी रविवार को पूरी दुनिया में फादर्स डे (Fathers ‘Day 2019) मनाया गया. इस मौके पर सभी ने अपने फादर को अलग-अलग तरीके से विश कर उन्हें स्पेशल फिल कराने की पूरी कोशिश की. जिनमें दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) से लेकर यूथ ऑइकन सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने पापा को विश किया. एक्ट्रेस सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए भावुक कर देने वाला मैसेज लिखा था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं