कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्टैंडअप-कॉमेडियन की थी, फिर उन्होंने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जीता और इसके बाद खुद का कॉमेडी शो शुरू करने में भी कामयाब रहे. जल्द ही कपिल जाना-पहचाना नाम बन गए. हर कोई उनका कॉमेडी शो इंज्वॉय कर रहा था, चाहे वह बूढ़ो हो या जवान, बच्चे हो या महिलाएं उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही थी. सेलिब्रिटीज़ भी कपिल की हाज़िरजवाबी और कॉमेडी के कायल बन गए थे. सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन अचानक सबकुछ बिखरने लगा. फ्लाइट के दौरान कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ कपिल का झगड़ा हुआ. बात मारपीट तक पहुंच गई. सुनील ने कपिल पर बदमिजाज़ होने का आरोप लगाया और धीरे-धीरे करके एक के बाद एक सभी लोग उनका साथ छोड़कर जाने लगे.
पढ़ें: बीमारी ने बंद किया 'द कपिल शर्मा शो'
एक तरफ कपिल के साथियों के जाने का सिलसिला थम नहीं रहा था तो दूसरी तरफ उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' की टीआरपी भी लगातार गिर रही थी. उस पर आए दिन ऐसी भी ख़बरें आ रहीं थी कि कपिल अपने शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ को बुलाते तो हैं लेकिन उन्हें घंटों इंतज़ार कराने के बाद शूटिंग कैंसिल कर देते हैं. शाहरुख खान, अजय देवगन और अनिल कपूर समेत कई सेलिब्रिटीज़ कपिल का इंतज़ार करते रहे लेकिन वो सेट पर आए ही नहीं. आखिरकार सोनी चैनल और कपिल ने सुलह-मशवरे के बाद आपस में यह तय कि कुछ समय के लिए शो का प्रसारण बंद कर दिया जाएगा और बाद में इसे और बड़े स्तर पर फिर से प्रसारित किया जाएगा. इन बातों पर बहुत कुछ कहा-सुना जा रहा था लेकिन अब कपिल ने पुणे मिरर से बातचीत कर अपना पक्ष सामने रखा है.
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'जब हेरी मेट सेजल' को प्रमोट करने गए थे तब कपिल अपने ही शो के सेट पर बेहोश होकर गिर गए थे. उनकी खराब हेल्थ की ख़बरें रोज़ आ रही थीं और ये भी कहा जा रहा था कि वे शराब के के आदी हो चुके हैं. अब कपिल बेंगलुरू में रहकर आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट ले रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पिछले दस सालों से बिना ब्रेक लिए लगातार काम कर रहा था और अब मुझे घबराहट, ब्लड प्रेशर, शुगर प्रॉब्लम और खराब डाइट को सही करने के लिए मेडिकल हेल्प की ज़रूरत है. मैंने सोचा कि इससे पहले कि कोई और प्रॉब्लम आए मुझे ब्रेक ले लेना चाहिए. मैंने इतने सालों तक अपनी हेल्थ को अनदेखा किया लेकिन अब मैं सिर्फ उसी पर फोकस कर रहा हूं.'
पढ़ें: कपिल शर्मा को छोड़ फिर 'पिंकी बुआ' ने मिलाया कृष्णा अभिषेक से हाथ
शाहरुख खान समेत दूसरी बॉलीवुड हस्तियों को इंतज़ार कराने की बात पर कपिल ने कहा कि वह अपनी फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग खत्म करने में बिज़ी थे. उन्होंने कहा, 'फिरंगी की शूटिंग का काम मार्च में खत्म हो गया था लेकिन एक प्रमोशन वीडियो और गाने की शूटिंग होनी थी. मैं इस फिल्म को बनाने में अपनी मेहनत के पैसे खर्च कर रहा था, जिसमें मैंने एक्टिंग भी की है और इसे मैं सही से प्रमोट करना चाहता था. मैं टीवी शो और फिल्मी ईवेंट होस्ट करके पैसा कम रहा था. क्या मैं बेवकूफ हूं जो शाहरुख खान को इंतज़ार कराकर अपनी कमाई के सबस बड़े साधने पर लात मारूंगा. जो मुझे बदमिजाज़ और घमंडी कह रहे हैं वो ये नहीं जानते कि शाहरुख मेरे साथ कितने अच्छे हैं और मेरे दिल में उनके लिए कितना प्यार और इज़्ज़त है. मैं किसी को इंतज़ार नहीं कराता चाहे वह सुपरस्टार हो या कोई और. मैं सच में बीमार था.'
कपिल ने यह भी बताया कि सोनी चैनल के साथ उनके रिश्ते बेहद मधुर हैं और उनकी जगह कोई और होता तो उनके इस बुरे वक्त में कोई और इस तरह साथ नहीं देता. उनके मुताबिक, 'सोनी की टीम के साथ मेरा बहुत अच्छा रिलेशन है. कोई दूसरा चैनल होता तो वो शो जारी रखने के लिए मुझ पर बहुत दबाव बनाता, लेकिन सोनी के बॉस ने मुझे कभी कोई धमकी नहीं दी. मैं एक और एपिसोड कैंसिल नहीं कर सकता था इसलिए मैंने चैनल से रिक्वेस्ट की कि मैं ब्रेक लेना चाहता हूं और वे आराम से तैयार हो गए. मैं अपना मेडिकल कोर्स पूरा करने के बाद अपनी फिल्म का प्रमोशन करूंगा और उसके बाद शो में वापस लौट जाऊंगा. सोनी छोड़ने की मेरी कोई इच्छा नहीं है.'
पढ़ें: कपिल शर्मा ने नहीं की थी बिग बी के साथ शूटिंग कैंसिल, ये रहा सबूत
कपिल पर सुनील ग्रोवर के ऊपर जूते फेंकने का आरोप भी लगा था. इस बात से कपिल ने साफ इनकार करते हुए कहा है कि उन्होंनेअपने किसी दोस्त पर कभी जूता नहीं फेंका. उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि मैं पूरी तरह से गलत था. मैं उस वक्त 50 दिक्कतों से घिरा हुआ था और किसी भी सिचुएशन को सही से डील नहीं कर पा रहा था. मेरी शुभकामनाएं हमेशा सुनील के साथ हैं.'
'कॉमेडी नाइट विद कपिल' की क्रिएटिव हेड रहीं प्रीति सिमोस के रिश्ते के बारे में बातचीत करते हुए कपिल ने कहा, 'बहुत साल पहले प्रीति ने मुझे ज्वॉइन किया. मैं कॉमेडी सर्कस और लाफ्टर चैलेंज पर काम कर रहा था. मैं बहुत मेहनत से अपना काम कर रहा था. उसके आने या जाने से मेरी मेहनत में कभी कोई कमी नहीं आई. मैं उन्हें उनके शो 'ड्रामा कंपनी' के लिए ढेरों शुभकामनाएं देता हूं.'
कपिल के मुताबिक, 'मेरे करियर में पर्सनल इक्वेशन से कभी कोई रुकावट नहीं आई. लेकिन मेरी खराब हेल्थ से मेरा करियर ज़रूर प्रभावित हुआ है. अगर आप गिरते हो इसमें सिर्फ आपकी गलती होती है किसी और की नहीं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं