
Kapil Sharma Wedding Funny Video: कपिल शर्मा ने शादी के मौके पर भी की कॉमेडी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
12 दिसंबर को हुई कपिल शर्मा की शादी
आनंद कारज से हुआ विवाह
गिन्नी चतरथ से हुई है शादी
2.0 Box Office Collection Day 15: रजनीकांत की '2.0' का बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार, 'संजू' और 'पद्मावत' को यूं पछाड़ा
धर्मेंद्र ने 83 की उम्र में खेतों में उगाए प्याज, मूली, गोभी और लौकी, बोले- खेती का बहुत नशा आ रहा है...देखें Video
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें सुपरहिट कॉमेडियन मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा पंजाबी में कह रहे हैं, 'सारे रोटी-पानी खा के जाना, नाल ही मैंनूं भी खान देना. पहली बारी ब्याह करवाया है, मैनूं ज्यादा तजुर्बा है नहीं.' इस तरह कपिल शर्मा शादी के मौके पर भी चुटकी लेने से बाज नहीं आए, और खुशी के माहौल में जमकर ठहाके लगे.
सपना चौधरी ने 'तेरे नजर लाग जाएगी' पर किया तूफानी डांस, लाल सूट में हरियाणवी छोरी ने उड़ाया गरदा- देखें Video
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की शादी के एक वीडियो में कॉमेडियन स्टेज पर एंट्री करने जा रहे हैं तो स्टेज पर मौजूद लोग कह रहे हैं कि कपिल शर्मा को उनके ढेर सारी सालियां जगह दें, और इस तरह पूरे माहौल में ठहाके गूंज गए.
स्टेज पर पंजाबी सिंगर गुरदास मान भी मौजूद थे, और उन्होंने अपनी गायकी से कमाल का समां बांधा. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की शादी में खाने की बात करें तो पंजाबी खाना परोसा गया था. इसके साथ ही कुछ विशेष थाई व्यंजन भी थे.
कपिल शर्मा की शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को मुंबई में होगा. जिसमें दिग्गज हस्तियों के शिरकत करने की उम्मीद है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं