विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2017

Bigg Boss के घर पहुंचे कपिल शर्मा, सपना ने विकास को तो अर्शी ने हिना को मारी लात

कपिल घर में सभी से मिलते और मस्‍ती करते दिखते हैं. ऐसे में बंदगी कपिल से उनके ही शो का फेमस सवाल पूछते हुए कहती हैं, 'आपने कभी सोचा था कि आपको बिग बॉस के घर में आने का मौका मिलेगा...?'

Bigg Boss के घर पहुंचे कपिल शर्मा, सपना ने विकास को तो अर्शी ने हिना को मारी लात
नई दिल्‍ली: 'बिग बॉस' के घर में हंसी का जबरदस्‍त तड़का लगाने के लिए कॉमेडियन और एक्‍टर कपिल शर्मा आज घरवालों से मिलते नजर आएंगे. कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्‍म 'फिरंगी' के प्रमोशन में लगे हैं. ऐसे में अपनी फिल्‍म का प्रमोशन करने कपिल बिग बॉस के घर में पहुंचे हैं और आज के एपिसोड में कपिल घरवालों से मिलने घर के भीतर जाएंगे. कपिल यहां सिर्फ मस्‍ती करते और घरवालों को हंसाते हुए ही नहीं, बल्कि उन्‍हें एक-दूसरे से अपनी खुन्नस निकालने का भी मौका देंगे. दरअसल कपिल को देखकर घरवाले काफी खुश हो जाते हैं और उनकी एंट्री दो गुट में बंटे इस घर को फिर से एक कर हंसा देती है.

यह भी पढ़ें: OMG... क्‍या टीवी पर फिर साथ Comedy करते नजर आएंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर!

कपिल घर में सभी से मिलते और मस्‍ती करते दिखते हैं. ऐसे में बंदगी कपिल से उनके ही शो का फेमस सवाल पूछते हुए कहती हैं, 'आपने कभी सोचा था कि आपको बिग बॉस के घर में आने का मौका मिलेगा...?' वहीं आज के एपिसोड में कपिल, अर्शी से भी मस्‍ती करते नजर आने वाले हैं. कपिल शर्मा अपनी फिल्‍म में अंग्रेजों को लात मारते नजर आते हैं. ऐसे में ऐसा ही एक टास्‍क वह घरवालों को भी देते हैं. यहां सभी कंटस्‍टंट के चेहरों के मुखोटे रखे हैं और घरवालों को अपनी पसंद के घरवाले का मुखौटा लगाकर एक पुतले को लात मारने का टास्‍क देते हैं.

कपिल शर्मा ने 'बिग बॉस' के होस्‍ट सलमान खान के साथ अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
 
यह भी पढ़ें: Video: 'फिरंगी' के गाने में Comedy करने वाले कपिल शर्मा का रोमांटिक अंदाज देखते रह जाएंगे

ऐसे में जब सपना को मौका दिया जाता है तो वह विकास का मुखौटा चुनती हैं और उन्‍हें लात मारकर सीधा करने की बात करती हैं. यही मौका जब आकाश को दिया जाता है तो वह इसके लिए प्रियांक का मुखौटा चुनकर पुतले को लात मारते हैं. अर्शी इस टास्‍क में भी हिना पर अपना गुस्‍सा उतारते हुए नजर आती हैं और हिना का मुखौट चुन लात मारती हैं.

देखें एक झलक कि आज क्‍या होगा बिग बॉस के घर में.
 
कपिल की मस्‍ती के अलावा आज वीकेंड के वार में घर में पिछले दिनों हुए झगड़ों को लेकर भी सलमान खान घरवालों की क्‍लास लेते नजर आएंगे. वहीं कपिल की फिल्‍म 'फिरंगी' की बात करें तो वह 24 नवंबर को रिलीज हो रही है.

VIDEO: मेरे सबसे अच्छे पड़ौसी मेरे माता-पिता हैं- सलमान खान



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: