
मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में हर हफ्ते धमाल मचता है. इस बार इस शो में 'बागी 3' (Baaghi 3) की स्टार कास्ट आने वाली है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो का एक वीडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है, जिसमें हंसी का भरपूर डोज दर्शकों को देखने को मिल रहा है. शो में कृष्णा अभिषेक सपना बनकर कलाकरों से खूब मजाक करते हैं. इस वीडयो में यही देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
#Baaghi3 mein aap Tiger aur Shraddha ki zabardast action dekhenge - par Kapil ke manch par hum dekhenge unhe haste hue! Aap bhi unke saath hassiye, dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Sunday raat 9:30 baje. @khan_ahmedasas @ShraddhaKapoor @Riteishd @iTIGERSHROFF pic.twitter.com/m0mI0hDWXB
— Sony TV (@SonyTV) February 28, 2020
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि कृष्णा अभिषेक कह रहे हैं कि 'बागी 3' बोलकर आए थे यहां तो पांच लोग हैं. उनके इस पंच पर वहां मौजूद कपिल शर्मा सहित सभी दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लग जाते हैं. कपिल शर्मा शो में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे और फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान भी पहुंचे थे.
ओले-ओले सॉन्ग पर अब तक का सबसे धमाकेदार डांस आया सामने, देखें वायरल Video
Kapil ko hume hasaane ke liye aur #Baaghi3 ke stars ko humara dil churaane ke liye bahane ki koi zaroorat nahi hai! Dekhiye Tiger aur Shraddha ko #TheKapilSharmaShow mein, iss Sunday raat 9:30 baje. @khan_ahmedasas @ShraddhaKapoor @Riteishd @iTIGERSHROFF pic.twitter.com/P4LQ3NFMc0
— Sony TV (@SonyTV) February 28, 2020
बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) 6 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ का धमाकेदार एक्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा. यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा निर्मित और अहमद खान द्वारा निर्देशित है. बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 100 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. दर्शक बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं