विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2018

'फैमिली टाइम विद...' के लिए कपिल शर्मा ने 'डॉ. गुलाटी' को किया नजरअंदाज, जानिए वजह

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी कम टॉक शो में 'गुत्थी' का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर कपिल के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' में नजर नहीं आएंगे.

'फैमिली टाइम विद...' के लिए कपिल शर्मा ने 'डॉ. गुलाटी' को किया नजरअंदाज, जानिए वजह
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी कम टॉक शो में 'गुत्थी' का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर कपिल के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' में नजर नहीं आएंगे. एक बातचीत के दौरान सुनील ने बिना किसी बनावट के कहा, नहीं, मैं शो में नहीं हूं और न ही मुझे इसके लिए निमंत्रण मिला है. महिला का किरदार निभाने से मिले प्रसिद्धी पर उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि महिला की वजह से ही हम इस दुनिया में हैं.

आ गई 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' शुरू होने की तारीख, इसी महीने से शुरू होगा शो

उन्होंने कहा, बिना महिला के दुनिया की कल्पना करना असंभव है. मैं विभिन्न तरीकों से महिलाओं से जुड़ा हुआ हूं इसलिए मैं खुद एक महिला बन गया. मैं उनके प्रति अपना बहुत आभार व्यक्त करता हूं, मैंने बतौर महिला ज्यादा प्रसिद्धी हासिल की है. हालांकि, सुनील ने अपने भविष्य के कार्यक्रम को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा, उन्होंने कहा कि अंतिम रूप देने के बाद वह खुलासा करेंगे.

VIDEO: स्पॉटलाइट में फिरंगी की टीम से खास मुलाकात

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com