स्टार प्लस पर आने वाले एकता कपूर के सीरियल 'कहानी घर घर की' में ओम अग्रवाल के किरदार में नजर आए किरण करमरकर के लुक्स में काफी बदलाव आ गया है. सीरियल में साक्षी तंवर के अपोजिट नजर आए यंग और हैंडसम किरण की पर्सनैलिटी पर उम्र का प्रभाव अब साफ झलकता है. हालांकि, एक्टर ने इसे अपने करियर में बाधा नहीं बनने दिया है. थिएटर से एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले किरण करमरकर 1992 से लेकर अब तक एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. सीरियल के अलावा फिल्मों में भी नजर आते रहते हैं.
पिछले साल रिलीज हुई आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'डार्लिंग्स' में नजर आए थे. फिल्मों के अलावा किरण टीवी और थिएटर्स में भी एक्टिव है. 2022 में ऑन एयर हुए सीरियल 'स्पाई बहू' में किरण एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई दिए थे.
रिंकू फिलहाल बिग बॉस के घर में नजर आ रही हैं. किरण और रिंकू का एक बेटा भी है. हालांकि, दोनों एक ही सोसाइटी में रहते हैं और बिग बॉस के घर में जाने से पहले रिंकू ने शो में भाग लेने की बात की किरण को बताई थी.
कई टॉप सीरियल्स में आए हैं नजर
किरण करमरकर ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में राठी थिएटर से की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म निशपाप से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. लेकिन, एकता कपूर के सीरियल कहानी घर घर की से उन्हें खास पहचान मिली. तब से अब तक किरण कई टॉप सीरियल्स में नजर आए हैं. किरण ने सार्थी और उतरन जैसे सीरियल्स में भी काम किया है. इसके अलावा किरण कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैं. राजनीति, फोर्स और जय गंगाजल जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके किरण करमरकर आखिरी बार आलिया भट्ट स्टारर डार्लिंग्स में नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं