
टीवी पर वैसे तो कई सारे हिस्टॉरिकल ड्रामा शोज आए हैं, लेकिन इनमें ज़ी टीवी का फेमस शो जोधा अकबर को फैंस का भरपूर प्यार मिला. जो 2013 से लेकर 2015 तक दर्शकों का एंटरटेनमेंट करता रहा, इसमें परिधि शर्मा और विक्की बत्रा ने जोधा अकबर का आईकॉनिक रोल प्ले किया था. इसके अलावा अश्विनी खलसेकर ने महाम अंगा का रोल निभाया था. 12 साल बाद अब महम मांगा कैसी दिखने लगी हैं, उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे, आइए आपको दिखाते हैं जोधा अकबर की महाम अंगा का लेटेस्ट वीडियो.
इतना बदल गई जोधा अकबर की महाम अंगा
इंस्टाग्राम पर ajay_creat_ नाम से बने पेज पर जोधा अकबर की महाम अंगा का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो में वह काफी स्मार्ट और ग्लैमरस लग रही हैं. शॉर्ट हेयर लुक और ग्रीन को-ओर्ड सेट में वह पहले से ज्यादा खूबसूरत और यंग नजर आ रही हैं. वीडियो में वह अपने को-एक्टर अजय देवगन की एक्टिंग स्किल और उनकी दरियादिली की तारीफ कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और कमेंट्स कर रहे हैं कि अश्विनी मैम आप आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. सोशल मीडिया पर भी अश्विनी खूब एक्टिव रहती हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती हैं. टीवी और बड़े पर्दे पर स्ट्रिक्ट लेडी का रोल निभाने वाली अश्विनी असल जिंदगी में बेहद ही खुशमिजाज और खूबसूरत हैं.
साइड रोल करके बनीं बेहतरीन एक्ट्रेस
अश्विनी खलसेकर टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं. उन्होंने जोधा अकबर में महाम अंगा का रोल निभाने के अलावा पार्टनर्स, वनवास, कसम से जैसे टीवी सीरियल में काम किया हैं. वहीं, साल 2003 में सनी देओल प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके अलावा रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज, सिंघम, भूल भुलैया 3 में भी वह नजर आ चुकी हैं. अश्विनी खलसेकर अब जल्द ही फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में भी नजर आएंगी, इस फिल्म में वह प्रेमलता का किरदार निभाएंगे, यह फिल्म 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं