
'बेपनाह' में टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बेपनाह' ने लगाई लंबी छलांग
शो के शुरू होते ही टॉप 5 में शामिल
जेनिफर विंगेट हैं लीड एक्ट्रेस
पति की बेवफाई की बात सुनकर गुस्साई जेनिफर विंगेट ने जड़ दिया इस शख्स को झापड़, देखें वीडियो
टॉप 5 में तीसरे स्थान पर सब टीवी पर आने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने जगह बना रही रखी है. चौथे पोजिशन पर खिसकने वाली 'ये है मोहब्बतें' अब नए प्लान के साथ शूटिंग कर रहे हैं. शो की लीड टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और एक्टर करण पटेल इन दिनों लंदन में शूट कर रहे हैं. ऐसा इसलिए ताकि वह टीआरपी में टॉप 3 में बने रहें. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नए शो 'बेपनाह' के शुरू होते ही बार्क के टॉप 5 में शामिल हो गई और पांचवे पोजिशन हासिल किया.
Exclusive Interview: 'बेहद' से कितना अलग होगा 'बेपनाह', जेनिफर विंगेट ने दिया जवाब
बता दें कि 'बेपनाह' रोमांटिक ड्रामा है जो एक रहस्यमय दुर्घटना से दो अजनबियों के करीब आने की असंभव कहानी बताता है. इस कहानी में आदित्य और जोया को उनके पहले प्यार ने धोखा दिया है, और दोनों ही एक चौराहे पर खड़े हैं. इसमें जेनिफर विंगेट को जोया के रूप में, हर्षद चोपड़ा आदित्य के रूप में, सेहबान अजीम को यश (जोया के पति) और नमिता दुबे पूजा (आदित्य की पत्नी) के रोल कर रहे हैं. 2001 से अब तक जेनिफर कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. बेहद (2016-17) में माया की सशक्त भूमिका निभाने के बाद जेनिफर नए टीवी शो 'बेपनाह' से छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं