'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में सीनियर कंटेस्टेंट्स के आने से काफी धमाल मच रहा है. जहां राखी सावंत (Rakhi Sawant) कभी अपनी बातों और हंसी मजाक से कभी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. वहीं, सीनियर्स के साथ बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स की जुगलबंदी फैन्स को काफी लुभा रही है. अब हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) राखी सावंत के साथ कुछ ऐसा कर देती हैं कि वह टेबल पर अपना सिर पटकना शुरू कर देती हैं.
Kya sach mein gusse mein aa kar @jasminbhasin ne tod di #RakhiSawant ki naak?!
— ColorsTV (@ColorsTV) December 29, 2020
Watch #BiggBoss tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14@PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/Fv2bb7Esox
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) और जैस्मीन (Jasmine Bhasin) के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि वह गुस्से में उनके सिर पर डमी रख देती हैं. जिससे राखी रोने लगती हैं और बोलती हैं कि मेरा नाक टूट गया. बाद में राखी टेबल पर रोते हुए अपना सिर पटकना शुरू कर देती हैं.
हालांकि, इन सब चीजों को देखकर जैस्मीन (Jasmine Bhasin Video) कहती हैं कि ड्रामा दिखा रही है. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस प्रोमो वीडियो को कलर्स टीवी के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "क्या सच में गुस्से में आकर जैस्मीन भसीन ने तोड़ दी राखी सावंत की नाक?" कलर्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं