जन्नत जुबैर टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. जन्नत जुबैर ने 19 साल की उम्र में ही फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है. सोशल मीडिया पर जन्नत की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनके पोस्ट शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर फैन्स जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. वैसे भी जन्नत जुबैर को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ मुखातिब होना आता है और अकसर इसकी झलक उनके हर वीडियो में देखी जा सकती है.
जन्नत जुबैर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वे दुबई के रेगिस्तान और वहां के खूबसूरत नजारों का लुत्फ ले रही हैं. जन्नत जुबैर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो उनके फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जन्नत ढलते हुए सूरत के सामने रेगिस्तान की रेत से खेलती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के शेयर करने के साथ ही वे गाने की लाइन लिखती हैं जिसका अर्थ है 'आज कल कोई किसी का इंतजार नहीं करता.' ये खूबसूरत नजारा फैंस की नजरों में कैद हो गया है. जन्नत की इस वीडियो को अभी कर 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें, जन्नत जुबैर ने टीवी जगत में 2010 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करना शुरू किया था. जिसके बाद जन्नत जुबैर रहमानी टीवी धारावाहिक 'तू आशिकी', 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' और 'फुलवा' में भी नजर आ चुकी हैं. साथ ही जन्नत जुबैर बॉलीवुड फिल्म 'हिचकी' और 'लव का दी एंड' में भी काम किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं