विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2021

जन्नत जुबैर ने करवाया लेटेस्ट फोटोशूट, ग्लैमरस लुक देख उड़े फैन्स के होश...Photos वायरल

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनका स्टाइल और लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है.

जन्नत जुबैर ने करवाया लेटेस्ट फोटोशूट, ग्लैमरस लुक देख उड़े फैन्स के होश...Photos वायरल
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेत्री जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैन्स उनके स्टाइल और ग्लैमरस लुक के लिए उन्हें पसंद करते हैं. जन्नत जुबैर भी फैन्स के लिए अकसर अपने फोटो और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर की है. उन्होंने कुल तीन फोटो शेयर की है. पहली फोटो में उन्होंने पीले रंग का टॉप और पैंट पहना हुआ है. वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने इसके साथ एक कोट केरी किया हुआ है. जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Photo) की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

जन्नत जुबैर ने शेयर किया लेटेस्ट फोटोशूट

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Photo) ने अपनी इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है 'मुझे भेड़ियों के पास फेंक दो और मैं पैक का नेतृत्व करते हुए वापस आऊंगी'. इसी के साथ इन फोटो पर उनके फैन्स जमकर उनकी तारीफें कर रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'Unexpected attack from you', तो दूसरे ने लिखा है 'This is girl is on fire'. वहीं जन्नत के इस पोस्ट पर कुछ ही समय में 220 हजार लाइक और 5,069 कमेंट आ चुके हैं.

जन्नत जुबैर इन सीरियल्स में आ चुकी हैं नजर

बता दें, जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने आठ साल की उम्र से अपने करियर की शुरूआत कर दी थी. वे 'फुलवा', 'काशी-अब ना रहे तेरा कागज कोरा', 'हार जीत', 'मट्टी की बन्नु', 'भारत के वीर पुत्र: महाराणा प्रताप', 'तू आशिकी' जैसे कई टीवी सीरियल में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 32.9 मलियन लोग फॉलो करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: