
'इश्कबाज' में आने वाली एक्ट्रेस सुरभि
नई दिल्ली:
अभिनेत्री सुरभि चंदना टेलीविजन धारावाहिक 'इश्कबाज' के सेट पर अपने खाली समय का सदुपयोग करते हुए एक नौ वर्षीय बच्चे को पढ़ाती हैं. टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक के कलाकारों में बाल-कलाकार आयुध भी शामिल हुआ है.
सुरभि ने कहा, "मुझे बच्चे पसंद हैं और जब मेरा ऑनस्क्रीन भाई साहिल सेट पर आता है तो शूटिंग के बीच समय मिलते ही उसे पढ़ाती हूं. आयुध बहुत प्यारा बच्चा है. जब भी मैं खाली होती हूं तो मैं हम साथ में समय बिताते हैं और मैं उसका होमवर्क पूरा करने में मदद करती हूं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सुरभि ने कहा, "मुझे बच्चे पसंद हैं और जब मेरा ऑनस्क्रीन भाई साहिल सेट पर आता है तो शूटिंग के बीच समय मिलते ही उसे पढ़ाती हूं. आयुध बहुत प्यारा बच्चा है. जब भी मैं खाली होती हूं तो मैं हम साथ में समय बिताते हैं और मैं उसका होमवर्क पूरा करने में मदद करती हूं."
All about last night #ishqbaaz night shoot pic.twitter.com/xyKCI8thUx
— Nakuul Jankee Kingdom (@NAKUULJANKEE) March 9, 2018
(इनपुट आईएएनएस से)A new guest has entered the Oberoi house. But is he part of a bigger plan by Veer? To find out, watch #Ishqbaaaz Mon-Fri at 10pm. @SurbhiChandna @mansi_srivas @shrenuparikh11 pic.twitter.com/Qrs3BTHJxp
— STAR PLUS (@StarPlus) March 12, 2018
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं