विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2020

Ishq Subhan Allah: जारा सिद्दीकी सीख रही हैं संतूर बजाना, बन गई हैं म्यूजिक हीलर

Ishq Subhan Allah: ‘इश्क सुभान अल्लाह’ में एक ऐसे किरदार की दोबारा एंट्री हुई है जिसे दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. शो में ओरिजिनल जारा सिद्दीकी यानी ईशा सिंह की वापसी हुई है. 

Ishq Subhan Allah: जारा सिद्दीकी सीख रही हैं संतूर बजाना, बन गई हैं म्यूजिक हीलर
Ishq Subhan Allah: ‘इश्क सुभान अल्लाह’ में ईशा सिंह ने सीखा संतूर बजाना
नई दिल्ली:

जहां इस समय लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है और लोग न्यू नॉर्मल को अपना रहे हैं, वहीं कई शो की शूटिंग शुरू हो गई है और अपने दर्शकों को उनके पसंदीदा किरदारों और नई कहानियों से जोड़ दिया है. इसी कड़ी में जी टीवी के ‘इश्क सुभान अल्लाह (Ishq Subhan Allah)' ने एक ऐसे किरदार को वापस लाया है, जिन्हें दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. शो में ओरिजिनल जारा सिद्दीकी यानी ईशा सिंह (Eisha Singh) की वापसी हुई है. जारा का रोल पिछले साल तक ईशा सिंह ही निभा रही थीं. हालांकि इस बार ईशा अपने किरदार में एक नए ट्विस्ट के साथ लौटी हैं, जो अब एक म्यूजिक हीलर हैं यानी संगीत से लोगों उपचार करती हैं.  

ईशा सिंह ने बड़ी सहजता से म्यूजिक हीलर का अवतार अपना लिया है और इसे बखूबी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. म्यूजिक हीलर का किरदार विश्वसनीयता से निभाने के लिए ईशा एक ऐसा वाद्ययंत्र बजाना सीख रही हैं, जो बहुत आम नहीं है, लेकिन इसे सुनकर बड़ा सुकून मिलता है. अपने किरदार में समय-समय पर बहुत-से बदलाव लाने वालीं ईशा इन दिनों सेट पर गुरुजी से संतूर बजाना सीख रही हैं, जिसकी गुजारिश उन्होंने अपने रोल के लिए खुद की थी. संतूर से निकलने वाली मधुर धुनों से प्रभावित होकर यह एक्ट्रेस अब निकट भविष्य में एक विशेषज्ञ की तरह संतूर सीखना चाहती हैं.

अपना अनुभव बताते हुए ईशा सिंह (Eisha Singh) ने कहा, इश्क सुभान अल्लाह (Ishq Subhan Allah) में मेरी वापसी के बाद मुझे अपने नए किरदार से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला और संतूर सीखना भी इनमें से एक है. यह इंस्ट्रूमेंट इतना आम नहीं है, लेकिन इसकी धुनों का सुकून भरा और शांत असर होता है, जिसने मुझे भी बहुत आकर्षित किया. जब सेट पर गुरुजी ने संतूर बजाया था, तब पहली बार इसे सुनकर मुझे बहुत सुकून मिला. मैं संतूर सीखने की मूल बातें ही सीख रही हूं, लेकिन मैं पूरी तरह पारंगत होने से अभी बहुत दूर हूं. मैंने थोड़ा बहुत इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखा है और लोगों पर इसका असर समझा है. असल में मैं एक दिन बहुत अच्छी संतूर वादक बनना चाहूंगी.‘

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com