विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2018

टीवी शो 'कुंवारा है पर हमारा है' में दिखेंगे बाल हनुमान का रोल कर चुके ईशांत

बाल कलाकार ईशांत भानुशाली जल्द ही टीवी शो 'कुंवारा है पर हमारा है' में अभिनय करते हुए नजर आएंगे.

टीवी शो 'कुंवारा है पर हमारा है' में दिखेंगे बाल हनुमान का रोल कर चुके ईशांत
बाल कलाकार ईशांत भानुशाली (फाइल फोटो)
  • ईशांत जल्द ही 'कुंवारा है पर हमारा है' में दिखेंगे
  • 'मिकी' के किरदार में दिखेंगे ईशांत
  • 'संकटमोचन महाबली हनुमान' में बने थे बाल हनुमान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: बाल कलाकार ईशांत भानुशाली जल्द ही टीवी शो 'कुंवारा है पर हमारा है' में अभिनय करते हुए नजर आएंगे. ईशांत की पहचान टीवी कार्यक्रम 'संकटमोचन महाबली हनुमान' में बाल हनुमान के किरदार से बनी है. ईशांत ने एक बयान जारी करते हुए कहा, मैंने इससे पहले पौराणिक कथाओं पर आधारित कार्यक्रम किए हैं लेकिन इससे पहले हास्य में कभी हाथ नहीं आजमाया. इसलिए मैं 'कुंवारा है पर हमारा है' का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं.

मेहंदी-संगीत से सगाई तक, 12 Photos में देखें 40 वर्षीय 'सरस्वतीचंद्र' की Wedding Album

उन्होंने कहा, मैं इस श्रृंखला की शूटिंग शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे किरदार 'मिकी' को पसंद करेंगे और पौराणिक कथाओं के किरदारों की तरह इसमें भी मुझे प्यार देंगे. कार्यक्रम में वह मिकी का किरदार निभाएंगे.

VIDEO: 'दिल जंगली' की स्टारकास्ट से खास बातचीत

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com