पॉपुलर रियालटी टीवी शो 'इंडिया गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) के फिनाले में सभी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए मुंबई के जादूगर जावेद खान (Javed Khan) ने खिताब अपने नाम कर लिया. जावेद खान (Javed Khan) ने अपने करतब से दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया. जावेद खान को इनामी राशी के तौर पर 25 लाख और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एरिया कार मिली. 'इंडिया गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) के फिनाले में मुंबई के 27 वर्षीय जादूगर जावेद खान (Javed Khan) का मुकाबला 100 लाइव एक्सपरियंस बैंड से हुआ. मुकाबला इतना कड़ा हुआ कि एक समय नौबत टाई की आ गई लेकिन जावेद खान (Javed Khan) को दर्शकों ने जमकर वोट किया. इस वजह से जावेद खान 'इंडिया गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) के 8वें सीजन में विजेता बनकर उभरे हैं.
India has chosen the extremely talented and marvelous magician #JavedKhan as the winner of #IGT8. Send in your congratulations for him too. #IGT8Finale pic.twitter.com/Kyx0691Xch
— COLORS (@ColorsTV) December 29, 2018
करण जौहर ने किरण खेर की ड्रेस का उड़ाया मजाक, तो बोलीं- तू क्या कपड़े पहन कर आता है! देखें Video
'इंडिया गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) का खिताब जितकर उत्साहित जावेद खान (Javed Khan) ने कहा, मैं हमेशा सोचा करता था कि जादू से अपने सपने को सच नहीं किया जा सकता है. इसलिए मैं बहुत मेहनत और साहस के साथ इस शो में आया था. मेरा मकसद अपनी प्रतिभा से सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना है बस मैंने यही सोचा था. दर्शकों के प्यार ने मेरा जीवन और मेरी आर्ट पर मेरी धारणा को बदलकर रख दिया. 'इंडिया गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) के जज करण जौहर ने जावेद खान और शो की खूब तारीफ की.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं