विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

हिना खान के पूरे परिवार को हुआ कोरोना, बोलीं- 2020 से भी कठिन है...

हिना खान ने बाताया कि उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है. जिनका ध्यान हिना अकेले 24 घंटे रख रही हैं. हिना ने अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं

हिना खान के पूरे परिवार को हुआ कोरोना, बोलीं- 2020 से भी कठिन है...
हिना खान के पूरे परिवार को हुआ कोरोना
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. कोरोना कीदूसरी लहर ने किसी को नहीं बख्शा था. वहीं अब ओमिक्रॉन भी तेजी से अपने पैर फैला रहा है. आम जनता से लेकर सेलेब्स भी इसके खौफ में हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें साझा की हैं जहां देखा जा सकता है कि मास्क के निशान उनके पूरे मुंह पर बन गए हैं. इसके साथ ही वे अपने दिल की बात अपने फैंस के साथ साझा करती हैं. 

हाल ही में हिना खान ने बाताया कि उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है. जिनका ध्यान हिना अकेले 24 घंटे रख रही हैं. हिना ने अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं जिसके साथ ही वे लिखती हैं कि- 'हार्श रियलिटी  इन दिनों जीवन और इंस्टा दोनों ही ज्यादातर अच्छी तस्वीरों और विजुअल के लिए हैं, लेकिन जब से 2020X2 (20220) आया है मुझे लगता है कि यह वास्तव में दो गुना कठिन है. जब आपके घर में हर एक सदस्य कोरोना संक्रमित हो सिवाए आपको छोड़ के और आप पूरे 24 घंटे उनकी देख भाल में लगे हैं वो भी मास्क और सैनिटाइजर के साथ. इस मास्क के पीछे मैं सेफ हूं. जिसे मैं 24 घंटे लगा कर रखती हूं.'

'इससे साथ ही वे कहती हैं कि जब इस तरह का कठिन समय हो तो निंजा योद्धा बन जाता चाहिए. इसके साथ ही वे कहती हैं कि यह एक कोशिश है जो हम सभी को करते रहनी हैं. और आगे इससे लड़ने की कोशिश जारी रखनी होगी'. हिना ने यह भी बताया कि यह तस्वीर उन्होंने बाथरूम में ली है. आपको बता दें कि पिछले साल हिना खान भी कोरोना संक्रमित हो चुकी थी. उसी दौरान उनके पिता का निधन भी हो गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com