हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. वो तब से ही सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कभी अपने डांस वीडियो तो कभी कुकिंग वीडियो से फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं. हिना खान (Hina Khan) ने इस बार अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो हिना खान पिलेट्स वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो पर उनके फैन्स के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.
हिना खान (Hina Khan) के वर्कआउट वीडियो को करीब 8 लाख बार देखा जा चुका है. 3 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने फिटनेस के लिए कितनी मेहनत करती हैं. इस वीडियो के जरिए हिना खान अपने फैन्स को भी फिटनेस के प्रति जागरूक कर रही हैं. हिना खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बिरयानी बनाती नजर आई थीं.
बता दें कि हिना खान (Hina Khan) ने टीवी की दुनिया में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से दमदार पहचान बनाई. इसके बाद वह 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस 13' जैसे रिएलिटी शो में भी हाथ आजमाती दिखाई दीं. टीवी की दुनिया में संस्कारी बहू का किरदार निभाने के बाद एक्ट्रेस ने 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का रोल भी बखूबी निभाया था. टीवी के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म 'हैक्ड' के जरिए अपना कदम रखा और इस फिल्म के जरिए भी उन्होंने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं