हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. उनकी फोटो और वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. उन्होंने बिग बॉस के 13वें सीजन से खूब सुर्खियां बटोरीं. इस शो में उनकी जोड़ी को आसिम रियाज के साथ खूब पसंद किया गया था. शो के माध्यम से ही फैन्स को पता चला कि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को पंजाब की ऐश्वर्या राय के नाम से भी जाना जाता है. हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana Photo) ने हाल ही में अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही है.
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) फोटो में रेड कलर की साड़ी में पोज देते दिख रही हैं. उनकी फोटो को 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. फैन्स उनके अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने एक पोस्ट कर हंगामा मचा दिया था कि उनकी कार पर नजान लोगों ने हमला किया है. उन्होंने लिखा था:"पिछली रात चंड़ीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग के दौरान मेरी कार के टायरों को किसी ने गोद दिया. तुमने क्या सोचा था, मुझे बर्बाद करोगे."
बता दें कि हिमांशी खुराना ने पंजाबी सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. पंजाबी फिल्मों और गानों से इतर एक्ट्रेस बिग बॉस 13 में भी दिखाई दी थीं, जहां वह काफी सुर्खियों में रही थीं. बिग बॉस 13 में खासकर हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. खास बात तो यह है कि शो के खत्म होने के बाद दोनों साथ में एक गाने में भी नजर आए थे. हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) की एक लव सॉन्ग 'काला सोहना है' रिलीज हुआ था. इस गाने ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया था. इस गाने में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं