विज्ञापन

8 महीने की प्रेग्नेंट थीं हेमा मालिनी, जब धर्मेंद्र के साथ 43 पहले शूट किया था होली का ये गाना, आपने नोटिस किया?

Hema Malini was 8 months pregnant In This Film: इंडियन आइडल 15 के मंच पर हेमा मालिनी ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी से जुड़ा किस्सा बताया, जो कि होली के एक गाने से जुड़ा हुआ है. 

8 महीने की प्रेग्नेंट थीं हेमा मालिनी, जब धर्मेंद्र के साथ 43 पहले शूट किया था होली का ये गाना, आपने नोटिस किया?
इंडियन आइडल 15 के होली स्पेशल एपिसोड में पहुंचीं हेमा मालिनी
नई दिल्ली:

सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' का अपकमिंग एपिसोड होली स्पेशल होने वाला है, जिसमें सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी दिग्गज सुपरस्टार हेमा मालिनी स्पेशल जज के रूप में नजर आएंगी. इसकी झलक शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रही है. जहां जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह के अलावा अन्य कंटेस्टेंट अपने सुरों का जादू बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान हेमा मालिनी ने ईशा देओल के समय में अपनी पहली प्रेग्नेंसी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया, जो 43 साल पहले शूट किए गए होली के गाने से जुड़ा हुआ है. वहीं एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ जब गाना शूट कर रही थीं तो वो 8 महीने प्रेग्नेंट थीं. 

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज में हमें तुमसे प्यार कितना गाना सुनाती हैं, जिसे सुनकर दिग्गज एक्ट्रेस खुद को उन्हें निहारने से रोक नहीं पाती हैं. इसके बाद होली का एक गाना बजता है, भागी रे भागी बृज बाला, जिसे सुनकर होस्ट मियांग चैंग डांस करने लगते हैं. इस पर श्रेया कहती हैं, क्या गाना है. मैम ये गाना आपका और धरम जी का बहुत ही खूबसूरत गाना है. 

इस पर हेमा मालिनी कहती हैं, यह गाना मुझे इसलिए भी याद है क्योंकि उस समय में ईशा के साथ प्रेग्नेंट थीं. मैं 8 महीने प्रेग्नेंट थी. उस समय में गई और मैंने डांस किया और सबकुछ किया. कोई ऐसा नहीं कर पाया. इसे सुनकर श्रेया घोषाल चौंक जाती हैं और कहती हैं कि वह प्रेरणा हैं महिलाओं. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि भागी रे भागी बृज बाला फिल्म राजपूत का गाना है, जो 1982 में रिलीज हुई थी. इस एक्शन रोमांस फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के अलावा राजेश खन्ना और विनोद खन्ना लीड रोल में थे. 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

शो के दौरान हेमा मालिनी ने मल्टी-स्टार कास्ट वाली फिल्म नसीब में शामिल होने को लेकर अपनी शुरुआती झिझक के बारे में बताया और कहा, "जब उन्होंने मुझे मल्टी-स्टार कास्ट फिल्म में रोल ऑफर किया तो मैं डर गई थी. लेकिन इसके बाद कोई दिक्कत नहीं हुई. हमारा लक्ष्य एक साल के भीतर फिल्म को पूरा करना था, लेकिन सभी कलाकार व्यस्त थे- अमित जी, ऋषि कपूर, रीना रॉय, अमजद अली खान जी, शत्रुघ्न सिन्हा, यहां तक कि सहायक कलाकार भी व्यस्त थे. उन दृश्यों को शूट करना बहुत मुश्किल था जहा. सभी एक साथ थे क्योंकि हम सभी की एक ही समय में कई फिल्मों की शूटिंग चल रही थी. हमें यात्रा करनी थी, लेकिन निर्माता और टीम की बदौलत हम बहुत अच्छे से कामयाब रहे और मुझे लगता है कि यह फिल्म एक साल में पूरी हो गई."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: