मशहूर टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' और 'हप्पू की उलटन पलटन' में हप्पू सिंह (Happu Singh) का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में हप्पू सिंह (Happu Singh) बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की तरह डांस करते नजर आ रहे हैं. हप्पू सिंह (Happu Singh Video) की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फैन्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
हप्पू सिंह (Happu Singh) ने इस तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनपर पूरी तरह से मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का रंग चढ़ा हुआ है. वो उनकी हर स्टाइल को कॉपी करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के अलावा उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मिथुन के जूली-जूली सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हप्पू सिंह (Happu Singh) के किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) को लोग अब हप्पू के ही नाम से बुलाते हैं. इससे पहले वो 'भाभी जी घर पर है' में भी 'हप्पू सिंह' बन कर लोगों का खूब मनोरंजन कर चुके हैं. लोगों को हप्पू सिंह का किरदार इतना पसंद आया कि उनके नाम पर एक अलग शो बना दिया गया. योगेश त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना खूब पसंद है. वो आए दिन अपने वीडियो फैन्स के बीच शेयर करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं