
- 2013 में आया था सीरियल गुस्ताख दिल
- गुस्ताख दिल सीरियल की लाजो बनी थीं सना अमीन शेख
- सना अमीन शेख ने लाजो के किरदार से फैंस के बीच बनाई पहचान
Sana Shaikh: टेलीविजन एक्ट्रेस जैसी छोटे पर्दे पर नजर आती है असल जिंदगी में वो काफी अलग होती हैं. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस है गुस्ताख दिल फेम सना अमीन शेख, जो टीवी पर तो एक भोली भाली सी शादीशुदा लड़की का किरदार निभाती नजर आई थीं और अपने प्यारे से रोल से सभी के दिल में जगह बनाई थी, लेकिन असल जिंदगी में सना कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं आइए हम आपको दिखाते हैं. सना अमीन शेख टेलीविजन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं.
सना की एक-एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आते से ही छा जाती है. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी यह प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वो गुलाबी रंग का सूट पहने प्यारी सी स्माइल देती नजर आ रही हैं और हजारों लोग उनकी तस्वीर को लाइक कर चुके हैं.
इसके बाद 15 साल की उम्र में उन्होंने रेडियो मिर्ची पर काम करना शुरू किया, लेकिन बचपन से ही सना को एक्टिंग का बहुत शौक था इसलिए उन्होंने साल 2009 में टीवी शो क्या मस्त है लाइफ से टेलीविजन डेब्यू किया. इसमें उन्होंने रितु शाह नाम की लड़की का किरदार निभाया था. इसके बाद उनके फेमस शो गुस्ताख दिल ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसमें उन्होंने लाजो नाम की लड़की का किरदार निभाया था.
बता दें कि 2011 में सना शेख अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम में अंजलि के रोल में भी नजर आई थीं. सना की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 14 जनवरी 2016 को टीवी शो डायरेक्टर एजाज शेख के साथ शादी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं