विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2024

मामी के साथ भी मिट गई हैं आरती-कृष्णा की दूरियां! रक्षाबंधन पर पहुंचीं गोविंदा के घर, सुनीता ने यूं किया स्वागत

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनके मामा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बीच बीते कुछ सालों से अनबन चल रही थी, जिसकी वजह से ये दोनों परिवार दूर थे. लेकिन अब इन दोनों के बीच दूरियां मिटती दिख रही हैं.

मामी के साथ भी मिट गई हैं आरती-कृष्णा की दूरियां! रक्षाबंधन पर पहुंचीं गोविंदा के घर, सुनीता ने यूं किया स्वागत
राखी सेलिब्रेट करने गोविंदा के घर पहुंची आरती सिंह
नई दिल्ली:

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनके मामा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) के बीच बीते कुछ सालों से अनबन चल रही थी, जिसकी वजह से ये दोनों परिवार दूर थे. लेकिन अब इन दोनों के बीच दूरियां मिटती दिख रही हैं और दोनों परिवार साथ नजर आने लगे हैं. कृष्णा की बहन आरती सिंह (Arti Singh) ने इस साल की रक्षाबंधन की तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह गोविंदा के बच्चों के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट करती दिख रही हैं.

आरती की शादी में पहुंचे गोविंदा

कुछ महीनों पहले ही आरती सिंह की शादी हुई, जिसमें मामा गोविंदा बीते सभी कड़वाहट को भूल कर भांजी को आशीर्वाद देने पहुंचे. वहीं अब आरती सिंह ने गोविंदा के बच्चों के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया है. आरती ने शादी के बाद अपना पहला रक्षाबंधन मनाया. इस सेलिब्रेशन की उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की.

गोविंदा के घर पहुंचे आरती

आरती पहली तस्वीर में भाई कृष्णा अभिषेक के साथ नजर आ रही हैं. भाई को गले लगाकर मुस्कुराती आरती के चेहरे पर उनके रिश्ता की गहराई साफ दिख रही है. वहीं एक तस्वीर में आरती गोविंदा के बच्चों के साथ दिख रही हैं और पीछे गोविंदा की पत्नी सुनिता भी दिख रही हैं. फैंस को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं और वे इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Arti Singh Dance: दीपिका सिंह की राह पर आरती सिंह! बीच सड़क में किया ऐसा डांस, वीडियो देख लोग बोले- शर्मिंदा करना बंद करो

बता दें कि अप्रैल 2024 में आरती की शादी बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ हुई थी. इस शादी की तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थीं. आरती टीवी के कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें वारिस, ससुराल सिमर का, उड़ान, देवों के देव...महादेव, उतरन, परिचय, मायका, गृहस्थी जैसे शोज शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: