विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2017

भांजे के शो में पहुंचे गोविंदा, बीवी संग दिल खोलकर नाचे

जब गोविंदा ने शो पर भांजे कृष्णा के साथ अपने क्लासिक मूव्ज दिखाए तो दर्शक देखते ही रह गए.

भांजे के शो में पहुंचे गोविंदा, बीवी संग दिल खोलकर नाचे
द ड्रामा कंपनी में गोविंदा और उनकी पत्नी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मामा के शो में पहुंचे भांजे
जमकर किया नाच
गोविंदा की पत्नी भी थीं साथ
नई दिल्ली: मामा, मामी और भांजा एक साथ एक मंच पर आ जाएं और जमकर ठुमके लगाएं तो हंगामा होना तो तय है. ऐसा ही कुछ ‘द ड्रामा कंपनी’ के अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा. इस शो को चंकी पांडेय होस्ट कर रहे हैं और जब गोविंदा इस शो में दस्तक देंगे तो जमकर हंगामा होगा. चंकी पांडेय और गोविंदा की जोड़ी ‘आंखें’ जैसी सुपरहिट फिल्म में भी नजर आ चुकी है. जब गोविंदा ने शो पर भांजे कृष्णा के साथ अपने क्लासिक मूव्ज दिखाए तो दर्शक देखते ही रह गए.
 
drama

यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 11: ‘अंगूरी भाभी’ के साथ विकास की खत्म हुई दूरियां, कालकोठरी में से ही उन्हें चूमा

पूरा शो लूट कर ले गईं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा. उन्हें न सिर्फ गोविंदा एंटरटेन कर रहे थे बल्कि सेट पर मौजूद हर शख्स उनका मनोरंजन कर रहा था. ‘जोरू का गुलाम’ फिल्म में नजर आ चुके गोविंदा ने ‘बड़े मियां’ सॉन्ग पर जमकर डांस किया. यही नहीं शो के दौरान सबने एक दूसरे के बारे में ऐसी-ऐसी बातें शेयर की जो बहुत ही कम लोगों को मालूम होगी. फिर इतनी एंटरटेनिंग फैमिली हो और द ड्रामा कंपनी जैसा शो हो तो मनोरंजन की खुराक दोगुनी लाजिमी है. यही नहीं शो के छोटे मियां अक्षत सिंह और दित्या भांडे ने गोविंदा के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: