
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अकसर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ करते रहते हैं. सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम (Sunil Grover Instagram) एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दो बच्चे छत पर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बच्चा गीले कपड़े झूले पर डाल रहा है जबकि छोटी बच्ची उन कपड़ों को तार लगा रही है. इस तरह इस वीडियो में दोनों बच्चों कपड़े सुखा रहे हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाला है और इसके साथ कैप्शन लिखा हैः 'आपको कैसा लगा!' वैसे भी सुनील ग्रोवर इन दिनों कुछ खास तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं.
तैमूर अली खान को कंधे पर बिठाकर सैफ-करीना ने दिखाया पटौदी गांव, तभी हुआ कुछ ऐसा... देखें Video
Badla Box Office Collection Day 4: अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू की 'बदला' ने मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने इस वीडियो को बहुत ही मजेदार वॉयस ओवर दिया है. वैसे भी सुनील ग्रोवर हंसाने की कला में माहिर हैं ही. इस वीडियो को उनकी डबिंग ने कुछ ज्यादा जायकेदार बना दिया है. सुनील ग्रोवर अपने गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार से काफी पॉपुलर हो चुके हैं.
गोबर के उपले बनाती नजर आईं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कैमरे से यूं छिपाया मुंह- देखें Photo
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) कुछ दिन पहले कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज (Kanpur Waale Khuranas)' लेकर आए थे. सुनील ग्रोवर टीवी के अलावा बॉलीवुड में भी काम कर रहे हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की अगली फिल्म 'भारत (Bharat)' है जिसमें वे सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ नजर आएंगे. वैसे भी सलमान खान और कैटरीना खान उनकी जमकर तारीफ भी कर चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं