विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2023

'विराट' को छोड़ 'डॉ. सत्या' के साथ बाइक पर निकली 'सई', VIDEO देख फैंस करने लगे हर्षद अरोड़ा को मेन लीड बनाने की डिमांड

'गुम हैं किसी के प्यार में' सीरियल में सई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने डॉक्टर सत्या यानी हर्षद अरोड़ा के साथ अपनी एक रील शेयर की है, जिसमें वह दोनों मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.

'विराट' को छोड़ 'डॉ. सत्या' के साथ बाइक पर निकली 'सई', VIDEO देख फैंस करने लगे हर्षद अरोड़ा को मेन लीड बनाने की डिमांड
गुम हैं किसी के प्यार में के आयशा सिंह और हर्षद अरोड़ा का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. जहां सोशल मीडिया पर विराट और पाखी के किरदार ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं तो वहीं सई के लिए अच्छा लाइफ पार्ट्नर देने की मांग फैंस मेकर्स से करते हैं. इसी कशमकश में सीरियल के 800 एपिसोड पूरे हो गए हैं. वहीं इसके साथ ही शो में हाल ही में हुई डॉक्टर सत्या यानी एक्टर हर्षद अरोड़ा की नई एंट्री भी हो गई है, जो फैंस का दिल जीत रही है. इसी बीच सई यानी आयशा सिंह ने हर्षद अरोड़ा संग नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उनके साथ बाइक पर घूमती दिख रही हैं. 

सई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक रील शेयर की है, जिसमें वह हर्षद अरोड़ा के साथ मस्ती और डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दोनों बाइक पर भी घूमते हुए दिख रहे हैं. दोनों की जोड़ी देखकर फैंस भी तारीफ करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, हम दो उलटे पैर. इसके बैकग्राउंड में चैन खुली की मेन खुली गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है. 

गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो  पाखी की सई को फंसाने की साजिश डॉक्टर सत्या ने नाकामयाब कर दी है. इतना ही नहीं विराट भी अब सई का सपोर्ट करते हुए नजर आ रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com