
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इन दिनों टीवी शो गुम है किसी के प्यार में काफी पसंद किया जा रहा है. मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि स्टोरीलाइन फैंस को पसंद आए. इसी के तहत अब शो में नई एंट्री होने वाली है. इससे नील और सवी की जिंदगी में उथल पुथल मच जाएगा. हाल ही में शो में छोटा सा लीप आया. जिसके बाद वैभवी हंकारे की जगह सवी के रोल में भाविका शर्मा दिख रही हैं. इसके बाद कहानी नया मोड़ ले रही है. दर्शकों को रजत के बाद नील के साथ सवी की जोड़ी पसंद आ रही है. अब खबर है कि सीरियल में एक और नई एंट्री होने वाली है.
गुम है किसी के प्यार में इन दिनों मेकर्स एक के बाद एक ट्विस्ट लाकर दर्शकों को चौंका रहे हैं. अब शो में अजय सिंह चौधरी की एंट्री होने वाली है. एक्टर अहम रोल में दिखेंगे. वह शो में विलेन के रोल में दिखेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक अजय जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे. इस बीच, गुम है किसी के प्यार में कुछ महत्वपूर्ण बदलावों से गुजर रहा है. शो के निर्माता इसकी कहानी पर फिर से काम कर रहे हैं और कलाकारों में बड़े बदलाव कर रहे हैं. ये बदलाव टीआरपी को बरकरार रखने के लिए की जा रही है.
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि तेजू और रजत की मौत हो चुकी है. चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब दोनों एक साथ मिले. इससे नील और सवी के मन में शंका हो गई कि क्या दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे या फिर उनका कोई पास्ट है. सवी को यकीन नहीं हो रहा है कि उसका पति उसे धोखा दे सकता है. इधर वह नील को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं